गढ़मुक्तेश्वर: गंगा दशहरा पर कोविड नियमों की उड़ी धज्जियां, हजारों लोगों ने किया स्नान

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर एम्स प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया (Dr. Randeep Guleria) द्वारा दी गई चेतावनी का आज गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) पर कोई असर देखने को नहीं मिला. रोक के बावजूद हजारों की संख्या में लोगों ने गंगा स्नान किया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
गंगा दशहरा पर गढ़मुक्तेश्वर में रोक के बावजूद लोगों ने किया गंगा स्नान.
हापुड़:

कोरोना की संभावित तीसरी लहर (Covid-19 Third Wave) को लेकर एम्स प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया (Dr. Randeep Guleria) द्वारा दी गई चेतावनी का आज गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) पर कोई असर देखने को नहीं मिला. रोक के बावजूद हजारों की संख्या में लोगों ने गंगा स्नान किया. हापुड़ (Hapur) के गढ़मुक्तेश्वर (Garhmukteshwar) में गंगा घाट पर भारी संख्या में श्राद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. कोविड नियमों (Covid Rules) की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों ने गंगा स्नान किया. गढ़मुक्तेश्वर ही नहीं वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, हरिद्वार और ऋषिकेश में भी लोगों ने गंगा स्नान किया. हालांकि मथुरा और प्रयागराज में स्नान पर रोक नहीं थी, लेकिन वहां ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिली.

अगले 6 से 8 हफ्तों में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर: NDTV से बोले AIIMS प्रमुख

यहां गौर करने वाली बात यह है कि एक दिन पहले ही एम्स प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि देश में अगले 6 से 8 हफ्तों में कोरोना की संभावित लहर आ सकती है. कोविड-उपयुक्त व्यवहार (Covid-Appropriate Behavior) को लेकर भी उन्होंने कहा था कि पहली और दूसरी लहर के बीच जो हुआ.. उससे हमने सीखा नहीं. फिर से भीड़ बढ़ रही है ... लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो रहे हैं. ऐसा रहा तो राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ने में कुछ समय ही लगेगा.''

Advertisement

गंगा दशहरा: हरिद्वार की हर की पौड़ी पर सख्ती, कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के बिना स्नान की अनुमति नहीं

Advertisement

डीएम के आदेश का कोई असर नहीं

हापुड़ के डीएम अनुज सिंह ने गढ़मुक्तेश्वर में स्नान पर रोक लगा रखी है. डी एम ने अनलॉकिंग गाइडलाइन्स का हवाला देते हुए अपने सर्कुलर में  लिखा है कि चूंकि कोविड के खतरों के मद्देनजर किसी भी धार्मिक स्थान पर एक साथ सिर्फ पांच लोगों के ही इकट्ठा होने की इजाज़त है, लेकिन इस मौके पर गढ़मुकतेश्वर में लाखों की भीड़ होती है, इसलिए इस बार इस स्नान पर रोक रहेगी. लेकिन रोक के बावजूद इतनी भीड़ वहां पहुंची है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashta Election: चुनावी दंगल से कौन पीछे हटा? किन बाग़ियों को मानाने में कामयाब हुआ गठबंधन?
Topics mentioned in this article