1 day ago

Breaking Live: मुंबई में 10 दिवसीय गणपति उत्सव के अंतिम दिन शनिवार को अनंत चतुर्दशी पर बारिश के बीच लोग भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए ढोल-ताशे के साथ और गुलाल उड़ाते हुए सड़कों पर उमड़ पड़े. रात नौ बजे तक मुंबई के विभिन्न जलाशयों में 18,000 से अधिक गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.

Sep 07, 2025 20:55 (IST)

बीजेपी सांसदों की कार्यशाला में पीएम मोदी ने सांसदों को दिए मंत्र

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी सांसदों की कार्यशाला में पीएम मोदी ने सांसदों को मंत्र दिए. सांसदों के अलग अलग ग्रुप से मुलाकात कर पीएम मोदी ने उन्हें मंत्र दिया. पीएम ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सबको मिल रहा है या नहीं, यह देखें. सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करें.

अधिकारियों से ठीक से पेश आएँ. सिंगापुर की स्वच्छता का उदाहरण दिया और कहा कि स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाएँ. 

सांसदों से कहा कि कुछ नया सोचें, इनोवेटिव सोचें. तभी हम आगे बढ़ पाएंगे. संसदीय समितियों की बैठक में सक्रियता दिखाएँ. ऐसी बैठकों से पहले और बाद में संबंधित मंत्रियों और अधिकारियों से मिलें ताकि विषय की गहराई तक जा सकें.

पीएम मोदी ने सांसदों से अपने संसदीय क्षेत्रों की विधानसभा सीटों पर हर महीने एक टिफ़िन बैठक करने को कहा ताकि लोगों से सीधा संवाद हो सके और समस्याएं पता चल सकें. पीएम ने यह भी कहा कि सांसद खेल महोत्सव में भागीदारी बढ़ाई जाए.

रिपोर्ट- अखिलेश शर्मा

Sep 07, 2025 15:46 (IST)

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की रणनीति, कल दोपहर सांसदों की ट्रेनिंग, रात में खरगे के घर डिनर

9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए दोनों सियासी गठबंधनों की तैयारी तेज हो गई है. एनडीए सांसदों की कार्यशाला रविवार को शुरू हुई. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिरी कतार में बैठे नजर आए. वहीं दूसरी ओर विपक्षी इंडिया ब्लॉक ने भी विशेष तैयारी की है. कल शाम और आज दोपहर कांग्रेस नेताओं की दो अहम बैठक हुई. वोटिंग के दौरान विपक्ष के सभी सांसदों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई.

ओवैसी का समर्थन हासिल करने के बाद कांग्रेस अब हनुमान बेनीवाल, चंद्रशेखर आजाद जैसे सांसदों से भी संपर्क साध रही है.

कल दोपहर विपक्ष के सांसदों को वोटिंग से जुड़ी जानकारी दी जाएगी. रात को विपक्षी सांसदों के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर डिनर का आयोजन भी किया जा रहा है. संख्याबल में सत्तारूढ़ एनडीए काफ़ी आगे है ऐसे में कांग्रेस की कोशिश विपक्षी कुनबे को बढ़ाने की है.

रिपोर्ट- जैनेंद्र कुमार

Sep 07, 2025 14:30 (IST)

चंद्र ग्रहण आज, काशी के दशाशवमेध घाट पर नहीं होगी शाम की गंगा आरती

वाराणसी आज रात 9:57 से चंद्र ग्रहण लग रह है और ग्रहण के नौ घंटे पूर्व सूतक लग जाता हैं, जिसमें भगवान की पूजा आरती करना शास्त्र के अनुसार मना हैं. इस लिए काशी के दशाशवमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती शाम के बजाए दोपहर में ही कर दी गयी हैं. 

Sep 07, 2025 14:27 (IST)

उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारी, ये है विपक्ष की रणनीति

कांग्रेस नेताओं की शनिवार शाम और रविवार दोपहर को दो अहम बैठक हुईं. वोटिंग के दौरान विपक्ष के सभी सांसदों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई.  ओवैसी का समर्थन हासिल करने के बाद कांग्रेस हनुमान बेनीवाल, चंद्रशेखर आजाद जैसे सांसदों से भी संपर्क साध रही है. कल दोपहर विपक्ष के सांसदों को वोटिंग से जुड़ी जानकारी दी जाएंगी. रात को विपक्षी सांसदों के लिए डिनर का आयोजन भी किया जा रहा है. संख्याबल में सत्तारूढ़ एनडीए काफ़ी आगे है. ऐसे में कांग्रेस की कोशिश विपक्षी कुनबे को बढ़ाने की है.

Sep 07, 2025 13:37 (IST)

विदेशी महिला का सेमी न्यूड हालात में शव बरामद

मानेसर आईएमटी चौक से संदिग्ध परिस्थितियों में एक विदेशी महिला का शव मिला है. मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने शव को कब्जे में ले की मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया की शुरुआती जांच में मृतका अफ्रीका मूल की लग रही है, लेकिन अभी पहचान होना बाकी है. दरअसल, पुलिस को सुबह 6 बजे के करीब सूचना मिली थी कि दिल्ली से जयपुर जाने वाले आईएमटी चौक के बीचों बीच किसी महिला का नग्न हालात में शव पड़ा है. मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने जांच शुरू की तो मृतका अफ्रीकन मूल की लग रही थी. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुला कर शव को कब्जे में ले मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला के शरीर पर नाम मात्र को कपड़े थे. ऐसे में आशंका यह भी है कि रेप के बाद हत्‍या की गई हो. 

Sep 07, 2025 12:19 (IST)

लालबागचा राजा के विसर्जन में देरी

मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर लालबागचा राजा का विसर्जन कुछ घंटों की देरी से होगा. सुबह मूर्ति चौपाटी पर पहुंचते ही समुद्र में भरती का पानी तेजी से बढ़ गया. जैसे ही मूर्ति तराफे (बड़े प्लेटफॉर्म) के पास पहुंचाई गई, लहरों की तेज़ी के कारण मूर्ति का पाट पानी में हिलने लगा. इसकी वजह से मूर्ति को समुद्र के अंदर ले जाने वाले तराफे और मूर्ति के पाट की जलाई ठीक से नहीं हो पा रही है. करीब डेढ़ घंटे से कोली बांधव लगातार कोशिश कर रहे हैं कि मूर्ति का पाट और तराफा आपस में जुड़ जाएं. लेकिन भरती के तेज़ पानी ने यह काम मुश्किल बना दिया है. ऐसे में अब समुद्र का पानी थोड़ा कम होने का इंतज़ार करना ही एकमात्र विकल्प है. जानकारी के मुताबिक, लालबागचा राजा का विसर्जन दोपहर करीब 12 से 12:30 बजे के बीच किया जाएगा.

Advertisement
Sep 07, 2025 11:56 (IST)

मुंबई के अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी

मुंबई के नायर अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी भरा मेल सीधे नायर अस्पताल के डीन के ईमेल पर रात करीब 11 बजे आया. इसके बाद कुछ समय के लिए अस्पताल परिसर में डर और दहशत का माहौल था. हालांकि, पुलिस की जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि सामने नहीं आई है. फिलहाल, ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की तलाश पुलिस कर रही है.

Sep 07, 2025 11:54 (IST)

श्रीनगर में राष्‍ट्रीय प्रतीक को लेकर बवाल

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हजरतबल दरगाह में अशोक स्तंभ वाली एक नवनिर्मित शिलापट्ट को कुछ लोगों ने तोड़ दिया जिसके बाद वहां बवाल मच गया. मामला राष्‍ट्रीय प्रतीक से जुड़ा है, तो इस मुद्दे ने सियासी रंग भी ले लिया है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जहां इसे वक्फ बोर्ड की गलती करार दिया है. वहीं, प्रदेश में वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष दरख्शां अंद्राबी ने प्रतीक चिह्न हटाने वालों के खिलाफ जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत कानूनी कार्रवाई की मांग की है. 

Advertisement
Sep 07, 2025 11:53 (IST)

दुबई में बैठे ड्रग माफिया पवन ठाकुर को इंटरपोल का सिल्‍वर नोटिस

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 2500 करोड़ की ड्रग्स तस्करी के एक मामले में पहली बार इंटरपोल की मदद से सिल्वर नोटिस जारी करवाया है. दिल्‍ली से दुबई तक इस ड्रग माफिया का कारोबार फैला हुआ है. दिल्ली में नवंबर 2024 में हुई करीब 82 किलो कोकीन बरामद हुई थी. इसकी क़ीमत करीब 2500 करोड़ रुपये है, उस मामले में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है.  नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इंटरपोल की मदद से पहला सिल्वर नोटिस जारी करवाया है, जो दुबई में छिपे फरार आरोपी पवन ठाकुर के खिलाफ है. 

Sep 07, 2025 11:51 (IST)

PM मोदी 13 सितंबर को कर सकते हैं मणिपुर

13 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर की यात्रा कर सकते हैं, जो पिछले लंबे समय से जातीय हिंसा झेल रहा है. हालांकि, अभी उनकी यात्रा की आधिकारिक  पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों ने जानकारी दी है कि यात्रा से लेकर सभी तैयारियां की गई हैं. PMO ने संकेत दिया है कि पीएम मोदी कुछ घंटों के लिए दौरे पर आ सकते हैं. मई 2023 में मैतेई और कुकी जनजाति के बीच हिंसा भड़कने के बाद पीएम मोदी का मणिपुर का यह पहला दौरा होगा.

Advertisement
Sep 07, 2025 06:30 (IST)

पुणे: श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई गणपति विसर्जन के उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पुणे में श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई गणपति विसर्जन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी.

Featured Video Of The Day
Rekha Government की फुलेरा Panchayat से तुलना क्यों?