गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर केस: UP पुलिस के खिलाफ नहीं मिला कोई सबूत, दी गई क्लीन चिट

कानपुर के बिकरू गांव में कई पुलिस वालों की हत्या करने वाले गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी राहत मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर केस: UP पुलिस को इस मामले में क्लीन चिट मिल गई है.
नई दिल्ली:

कानपुर के बिकरू गांव में कई पुलिस वालों की हत्या करने वाले गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी राहत मिली है. जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है, जिसके मद्देनजर जस्टिस बीएस चौहान आयोग की रिपोर्ट में यूपी पुलिस को इस मामले में क्लीन चिट दे दी गई है. गैंगेस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर मामले में हो रही जांच में यूपी पुलिस के फर्जी मुठभेड़ करने के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. 

गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के केस में आयोग को कोई भी चश्मदीद नहीं मिला है, जिससे यह साबित हो सके कि  एनकाउंटर फर्जी था. 

क्या है पूरा मामाल?
विकास दुबे के एनकाउंटर के केस के मामले में पिछले साल 22 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज जस्टिस बीएस चौहान की अध्यक्षता में एक जांच आयोग का गठन किया गया था. इसमें इलाहाबाद के एचसी जज शशि कांत अग्रवाल और पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता शामिल थे. आयोग ने स्वतंत्र गवाहों की आठ महीने की गहन खोज के बाद सोमवार को यूपी सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में कहा गया है कि 10 जुलाई को मुठभेड़ दिन के उजाले में हुई थी, लेकिन इसमें एक भी गवाह सामने नहीं आया है और इस मामले में पुलिस के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. आयोग ने समाचार पत्रों में इससे संबंधित बार-बार विज्ञापन भी दिया. आसपास के लोगों और वहां मौजूद मीडिया कर्मियों से भी अनुरोध किया कि पुलिस के खिलाफ कोई सबूत हो तो जरूर दें. आयोग ने मुठभेड़ स्थलों से सटे गांवों में पर्चे भी वितरित किए थे.

Advertisement

इसके अलावा विकास दुबे और उसके अन्य पांच साथी जिन्हें मुठभेड़ में मारा गया था, उनके परिवार के लोगों, रिश्तेदारों व गांव वालों ने भी पुलिस के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया. 130 पेज की इस रिपोर्ट में 600 पेजों के दस्तावेज शामिल हैं. आयोग ने मीडिया के बर्ताव पर भी निराशा व्यक्त की है कि बार बार अनुरोध के बाद भी मुठभेड़ से संबंधी फुटेज नहीं दी गई. 

Advertisement

बता दें कि पिछले साल 3 जुलाई को कानपुर के गांव बिकरू में विकास दुबे और उसके साथियों ने डीएसपी समेत 8 पुलिसकर्मियों की हत्या तक कर दी थी.  इसके बाद 10 जुलाई को पुलिस ने दुबे को मुठभेड़ में मार गिराया था, जब उसे उज्जैन से वापस लाया जा रहा था. लेकिन इसे फर्जी मुठभेड़ बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में  6 जनहित याचिकाए दायर की गई थीं. लेकिन अब गैंगेस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलने पर यूपी पुलिस को इस मामले में क्लीन चिट दे दी गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Noida Sector 32 Dumping Yard Fire से मचा हड़कंप! कैसे लगी आग जिसे Fire Fighters नहीं कर पा रहे काबू
Topics mentioned in this article