पारुल को 12 गोली मारी गई.
नई दिल्ली:
दिल्ली के बवाना इलाके में कुख्यात गैंगस्टर नवीन बाली के चचेरे भाई पारुल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. एक जानकारी के मुताबिक बाइक सवार 2 बदमाशों ने गैंगस्टर नवीन बाली के चचेरे भाई पारुल को 12 गोली मारी. गोली लगने के बाद पारुल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये घटना घटी तब पारुल घर के बाहर बैठा हुआ था.
फिलहाल इस वारदात में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी के सहयोगी दीपक बाक्सर का हाथ होने की बात आई सामने आई है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुटे हैं. कहा ये भी जा रहा है कि पारुल का 3 से 4 दिन पहले कुछ लड़कों से झगड़ा हुआ था, इसलिए पुलिस इस पहलू से भी पूरे मामले की जांच कर रही है.
VIDEO: सिटी एक्सप्रेस : मुंडका में लगी आग मामले में इमारत का मालिक मनीष लकड़ा गिरफ्तार
Featured Video Of The Day
Purnia में 'डायन' के नाम पर हत्या से आगे की खबर ये है | Bihar Election 2025 | Purnia Family Murder