मां के अंतिम संस्कार के लिए जेल से बाहर आया गैंगस्टर काला जठेड़ी, कड़ी सुरक्षा के बीच दी मुखाग्नि

सोनीपत के गांव जठेड़ी के रहने वाले संदीप उर्फ काला जठेड़ी की मां ने कल धोखे से कीटनाशक पदार्थ दवाई समझकर खा लिया था, जिसके कारण उसकी मां का देहांत एक निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान हो गया, आज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को जेल से 6 घंटे की पैरोल मिली है. मां की मौत होने के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उसे पैरोल मिली. कड़ी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर संदीप को सोनीपत लाया गया. काला जठेड़ी तिहाड़ जेल में था, कोर्ट की अनुमति के बाद उसे सोनीपत लाया गया. सोनीपत आने के बाद गैंगस्टर ने मां को मुखाग्नि दी.

सोनीपत के गांव जठेड़ी के रहने वाले संदीप उर्फ काला जठेड़ी की मां ने कल धोखे से कीटनाशक पदार्थ दवाई समझकर खा लिया था, जिसके कारण उसकी मां का देहांत एक निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान हो गया, आज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पटियाला हाउस कोर्ट ने गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को छह घंटे की पैरोल दी और जिसके बाद संदीप उर्फ काला जठेड़ी को कड़ी सुरक्षा में गांव लाया गया.

जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव जठेड़ी के रहने वाले गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी की मां कमला देवी काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी और कल कमला देवी ने घर में रखे कीटनाशक पदार्थ को दवाई समझकर खा लिया, उसके बाद उन्होंने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया और काला जठेड़ी को पटियाला हाउस कोर्ट ने आज काला जठेड़ी को छह घंटे की पैरोल दी ताकि वह अपनी मां की अंतिम यात्रा में शामिल हो सके.

दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस के सैकड़ों जवान इस दौरान गांव में मौजूद रहे ताकि विरोधी गैंग किसी भी वारदात को अंजाम ना दे सके और संदीप उर्फ काला जठेड़ी ने अपनी मां की अर्थी को कंधा दिया और बाद में गांव के श्मशान घाट में अपनी मां के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी और उसके बाद काला जठेड़ी को फिर से भारी पुलिस बल की मौजूदगी में तिहाड़ जेल रवाना कर दिया गया.
 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article