गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के माता-पिता गिरफ्तार, जान लीजिए किस मामले में हुई अरेस्टिंग

इस मामले में श्री मुक्तसर साहिब के एसएसपी ने पुष्टि की है और कहा है कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के माता-पिता को गिरफ्तार किया गया है. इनकी गिरफ्तारी अमृतसर से की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोल्डी बराड़ के माता-पिता को किया गया गिरफ्तार
नई दिल्ली:

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के माता-पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का ये एक्शन रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने से जुड़ा है. इस मामले को लेकर 2024 में एक मामला भी दर्ज किया गया था. इसी मामले में अब दोनों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने आरोपी की पहचान शमशेर सिंह और उनकी पत्नी प्रीतकाल कौर के रूप में की है. 

पुलिस के अनुसार इन दोनों के खिलाफ श्री मुक्तसर साहिब के कोटकपुरा रोड स्थित आदेश नगर, गली नंबर-1 सेक्टर नंबर-1 के निवासी हैं. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता यानी की बीएनएस की धारा 308(4), 351 (1) और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

आपको बता दें कि इस मामले में शिकायतकर्ता सतनाम सिंह ने अपने बयान में कहा है कि 27 नवंबर 2024 को सुबह उनको एक व्हाट्सएप नंबर से कॉल आई थी. कॉल करने वाले शख्स ने अपने को बंबीहा ग्रुप का सदस्य बताया था और अपनी पहचान की पुष्टि करते हुए मुझसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी.

आरोपी ने धमकी दी कि पैसे नहीं देने पर उन्हें और उनके परिवार को जान से मार दिया जाएगा. इस मामले में श्री मुक्तसर साहिब के एसएसपी ने पुष्टि की है और कहा है कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के माता-पिता को गिरफ्तार किया गया है. इनकी गिरफ्तारी अमृतसर से की गई है.

यह भी पढ़ें: "गैंगवार की खबर से लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो तक...", कुछ ऐसे फैली गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की मौत की अफवाह

यह भी पढ़ें: गोल्डी बराड़ नहीं हुआ कैलिफोर्निया में गोलीबारी का शिकार, अमेरिकी पुलिस ने की पुष्टि

Featured Video Of The Day
Kanpur News: Porn Video देखने पर जेल जाओगे? Fake Crime Branch बनकर करोड़ों ठगने वाले Arrest
Topics mentioned in this article