गैंगस्टर अर्श डल्ला की बड़ी साजिश को पंजाब पुलिस ने किया नाकाम, दो शूटर्स गिरफ्तार

पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि कनाडा में बैठे गैंगस्टर अर्श डल्ला ने अपने विरोधी गैंग के एक सदस्य की हत्या की साज़िश रची है और इस काम के लिए उसने अपने साथियों कवलजीत और नवदीप को हथियार भेजे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मोगा से मिली ज़िगाना पिस्टल और जिंदा कारतूस, एक लाख रुपये में सुपारी देकर करानी थी हत्या.
मोहाली:

पंजाब पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन टीम (SSOC), मोहाली ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला की एक खतरनाक साज़िश को वक्त रहते नाकाम कर दिया. पुलिस ने दो शार्पशूटर्स को मोगा से गिरफ्तार किया है जो एक टारगेट किलिंग को अंजाम देने वाले थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कवलजीत सिंह उर्फ काका (निवासी मोहल्ला गुरु तेग बहादुर नगर, धर्मकोट, मोगा) और नवदीप सिंह उर्फ हनी (निवासी बड्डूवाल, थाना धर्मकोट, मोगा) के रूप में हुई है. पुलिस को इनके पास से एक ज़िगाना पिस्टल और 9  कारतूस भी मिले हैं.

SSOC के एआईजी रवजोत ग्रेवाल ने जानकारी दी कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि कनाडा में बैठे गैंगस्टर अर्श डल्ला ने अपने विरोधी गैंग के एक सदस्य की हत्या की साज़िश रची है और इस काम के लिए उसने अपने साथियों कवलजीत और नवदीप को हथियार भेजे हैं. इसके बाद 13 जून को SSOC की टीम ने मोगा जिले के धर्मकोट इलाके में छापा मारकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में कवलजीत उर्फ काका ने बताया कि वह सीधे अर्श डल्ला के संपर्क में था और उसी से लगातार निर्देश मिल रहे थे. अर्श डल्ला ने उसे एक शख्स को मारने की सुपारी दी थी, जो पंजाब के फरीदकोट जिले का रहने वाला है. इतना ही नहीं, अगर हत्या के वक्त परिवार के लोग साथ हों तो उन्हें भी मार देने का आदेश मिला था. इस काम के लिए अर्श डल्ला ने कवलजीत को एक लाख रुपये की सुपारी पहले ही दे दी थी.

नवदीप सिंह उर्फ हनी इस पूरे मिशन में उसे लॉजिस्टिक सपोर्ट यानी साधन, ठिकाना और मदद मुहैया करवा रहा था. जांच में ये भी सामने आया कि अर्श डल्ला ने एक और अज्ञात साथी को पहले ही टारगेट की रेकी के लिए भेज दिया था, जो मौके पर कवलजीत की मदद करने वाला था. इसके अलावा, कुछ और लोगों को भी इस मर्डर मिशन में शामिल करने की तैयारी चल रही थी.

इस पूरे मामले में FIR  दर्ज कर ली गई है. दोनों आरोपियों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है और अब इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश तेज़ कर दी गई है.

Featured Video Of The Day
Nepal में हैं 7 लाख Indians | भारत से गए कई लोग भी फंसे हैं | Top News | Breaking News