गंगोत्री हाईवे ब्लॉक, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भूस्खलन के बाद आई आफत

उत्तरकाशी जिले (Uttarkashi district of Uttarakhand) में लगातार हो रही बारिश के कारण सुखी टॉप एरिया के पास लैंडस्लाइड (Landslide) हुआ. इस कारण सड़क पर पहाड़ से एक बड़ा मलबा आकर गिरा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गंगोत्री हाईवे उत्तरकाशी जिले के सुखी टॉप एरिया के पास बाधित हुआ
उत्तरकाशी:

Gangotri Highway : उत्तराखंड में बारिश के इस मौसम में भूस्खलन की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा वाकया मंगलवार को हुआ, जब उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले (Uttarkashi district of Uttarakhand) में लगातार हो रही बारिश के कारण सुखी टॉप एरिया के पास लैंडस्लाइड (Landslide) हुआ. इस कारण सड़क पर पहाड़ से एक बड़ा मलबा आकर गिरा. हालांकि समय रहते वहां सभी को सतर्क किए जाने के कारण जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने यह जानकारी दी है. उत्तराखंड के साथ हिमाचल प्रदेश में भी लैंडस्लाइड की भी घटनाएं हुई हैं. 

उत्तराखंड में 23 अगस्त को एक पहाड़ का एक बड़े हिस्से ने राष्ट्रीय राजमार्ग 9 के टनकपुर-चंपावत खंड को जाम कर दिया था. स्वाला के पास गीले मलबे के साथ चट्टान और मिट्टी ढलान से नीचे भरभराते हुए आ गई थी. इस कारण पहाड़ी इलाकों की सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो गया था. एक वीडियो में कारों के ड्राइवरों को यूटर्न लेने के लिए मेहनत करते हुए देखा जा सकता है. जाम से परेशान तमाम यात्री और स्थानीय लोग अपने वाहनों को छोड़कर मौके से चले गए.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ महीनों में भूस्खलन की कई घटनाएं हुई हैं. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन (Kinnaur Landslide) की बड़ी घटना हुई थी, जिसमें 15 लोग मारे गए थे. जबकि 13 लोगों को सुरक्षित बचाया गया था.
एनडीआरएफ, आईटीबीपी, पुलिस और होमगार्ड ने वहां पर बचाव अभियान चलाया था. इस भूस्खलन की चपेट में हिमाचल सड़क परिवहन निगम की एक बस और एक बोलेरी आ गई थी. बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और जबकि एक बोलेरो का तो मलबा भी तब नहीं खोजा जा सका था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News