सलमान खान को मारने के लिए लॉरेंस के शूटरों ने बना रखा था प्लान 'बी', फार्महाउस के गार्डों से भी कर ली थी दोस्ती : सूत्र

सूत्र बताते हैं कि पनवेल में बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान का फॉर्म हाउस है. उसी फॉर्म हाउस के रास्ते मे लॉरेंस के शूटर्स ने बकायदा रैकी कर ये कमरा किराए पर लिया था और करीब डेढ़ माह तक यहां रुके रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

लॉरेंस के शूटर्स ने फॉर्म हाउस के सुरक्षा गार्ड्स तक से सलमान खान का फैन बनकर दोस्ती कर ली थी

नई दिल्‍ली:

गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के पहले बॉलीवुड स्‍टार सलमान खान को मारने का प्लान B तैयार किया था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस प्लान को गोल्डी बरार लीड कर रहा था. गौरतलब है कि लॉरेंस विश्नोई गैंग के एक शार्प शूटर कपिल पंडित को हाल में भारत-नेपाल बॉर्डर से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और पंजाब पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया था. मुम्बई के वाज़े  इलाके में पनवेल में कपिल पंडित, सन्तोष जाधव, सचिन विश्नोई थापन एक किराए का कमरा लेकर रुकने आए थे.

सूत्र बताते हैं कि पनवेल में बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान का फॉर्म हाउस है. उसी फॉर्म हाउस के रास्ते मे लॉरेंस के शूटर्स ने बकायदा रैकी कर ये कमरा किराए पर लिया था और करीब डेढ़ माह तक यहां रुके रहे थे. लॉरेंस के इन सभी शूटर्स के पास उस कमरे में सलमान पर अटैक करने में इस्तेमाल होने वाले छोटे हथियार, पिस्टल कारतूस मौजूद थे. शूटर्स को ये तक पता था कि जब से सलमान खान का 'हिट एंड रन' केस हुआ है उसके बाद से सलमान की गाड़ी बहुत कम स्पीड में चलती है. इसके साथ ही पनवेल में फॉर्म हाउस पर जब भी सलमान खान आते है, उनके साथ अधिकतर उनका PSO शेरा ही मौजूद होता है. यही नहीं, शूटर्स ने बाकायदा उस सड़क की भी रैकी की, जिससे होते हुए सलमान खान के पनवेल के फॉर्म हाउस का रास्ता जाता है. उस सड़क पर काफी गड्ढे हैं तो सलमान की गाड़ी की स्पीड फॉर्म हाउस तक महज 25 KM प्रति घण्टे की ही रहती थी.

यहां तक कि लॉरेंस के शूटर्स ने फॉर्म हाउस के सुरक्षा गार्ड्स तक से सलमान खान का फैन बनकर दोस्ती कर ली थी ताकि 'बॉलीवुड एक्‍टर' के मूवमेंट की तमाम जानकारी मिल सके. दो बार सलमान उस दौरान अपने फॉर्म हाउस पर आए भी पर लॉरेस के शूटर्स अटैक करने से चूक गए थे.

Advertisement

Topics mentioned in this article