गंगा दशहरा: हरिद्वार की हर की पौड़ी पर सख्ती, कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के बिना स्नान की अनुमति नहीं

आज पूरे देश में गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) मनाया जा रहा है. कोरोना महामारी (Covid-19) के चलते हरिद्वार में गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi) पर होने वाले स्नान को लेकर सख्ती बरती जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
गंगा दशहरा पर कोरोना को लेकर हरिद्वार के हर की पौड़ी पर सख्ती.
हरिद्वार:

आज पूरे देश में गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) मनाया जा रहा है. कोरोना महामारी (Covid-19) के चलते हरिद्वार में गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi) पर होने वाले स्नान को लेकर सख्ती बरती जा रही है. स्थानीय पुलिस विभाग और प्रशासन ने गंगा स्नान को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं. हरिद्वार (Haridwar) की हर की पौड़ी (Har Ki Paudi) पर कोविड नियमों (Covid Rules) को लेकर पुलिसकर्मी मुस्तैद दिखे. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घर पर ही स्नान करें. हर की पौड़ी पर कोरोना की नेगेटिव आरटीपीसीआर (RT-PCR) दिखाने के बाद ही श्रद्धालुओं को स्नान की अनुमति दी जा रही है. 

इस क्रम में हर की पौड़ी के सर्किल ऑफिसर ने बताया कि गंगा दशहरा पर हरिद्वार के हर की पौड़ी घाट पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. कोरोना की वजह से हमने लोगों को अपने घरों में स्नान करने के लिए कहा है और आज जो यहां स्नान के लिए आए हैं उनसे हम कोरोना नियमों का पालन करने का आग्रह कर रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना की नेगेटिव आरटीपीसीआर दिखाने के बाद ही श्रद्धालुओं को गंगा स्नान की अनुमति दी जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 11 की मौत, चश्मदीद ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article