(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रेप पीड़ितों को धमकाने और गवाहों की हत्या की कोशिश करने वाले पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से 50 हज़ार जबकि नोएडा पुलिस की तरफ से 25 हज़ार रुपये का इनाम रखा गया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच ने शुरू की थी.
इस गिरोह का मास्टरमाइंड 251 रुपये में स्मार्टफोन दिखाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स का फाउंडर मोहित गोयल है. रिंगिंग बेल्स कंपनी ने डिजिटल इंडिया स्कीम के तहत सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम -251 लांच किया था. ये घोटाला 200 करोड़ से ज्यादा का था. मास्टरमाइंड के खिलाफ स्मार्टफोन और दुबई ड्रायफ्रूट घोटाले से जुड़े 48 केस दर्ज हैं.
Featured Video Of The Day
Maharashtra: हिंदी भाषा पर मचा बवाल, सरकार के फैसले के खिलाफ MNS का विरोध | Language Dispute