फोटो: पीटीआई
नयी दिल्ली:
पूरे देश में Ganesh Chaturthi की बड़े ही धूमधाम से तैयारी चल रही है. कहीं लोग गणपति बप्पा को घर लाने के लिए मार्केट के चक्कर लगा रहे हैं, तो कहीं अलग-अलग थीम से पंडाल भी सजाए जा रहे हैं. इन थीम बेस्ड पंडालों को खासतौर पर तैयार किया जा रहा है. आइए इन स्पेशल पंडालों पर एक नज़र डालते हैं, जो गणेश चतुर्थी त्योहार के उत्साह में चार-चांद लगा रहे हैं.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan-Afghanistan में जंग शुरू! तालिबान आर्मी ने पाकिस्तान Airstrike का दिया जवाब | NDTV India