ग्रे.नोएडा में लड़की ने युवक की बीच चौराहे पर की पिटाई, दो दिन से कर रहा था परेशान, वीडियो वायरल

वीडियो में दिख रहा है, दिन का समय है. लड़की युवक की पिटाई कर रही है. आसपास से गाड़ियां गुजर रही हैं, लोग गुजर रहे हैं, लेकिन किसी ने भी इस लड़ाई में बीच-बचाव नहीं किया, बल्कि वहां मौजूद किसी शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल जरूर कर दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पीछा करना पड़ा भारी, लड़की ने युवक को बीच चौराहे पर पीटा
ग्रेटर नोएडा:

ग्रेटर नोएडा में एक युवक को लड़की को छेड़ना बेहद भारी पड़ा. लड़की ने बीच चौराहे पर युवक को जमकर पीटा. बताया जा रहा है कि लड़का दो दिन से लड़की को  परेशान कर रहा था. ये हाईवोल्टेज हंगामा सड़क पर काफी देर चला. घटना जेवर थान इलाके के मेन चौराहे की है. पुलिस का कहना है कि  वह मामले की जांच कर रही है. लड़की युवक की बीच चौराहे पर पिटाई कर रही है, वहीं मौजूद राहगीरों ने वीडियो बना लिया, जिसके बाद ये वायरल हो गया.

वीडियो में दिख रहा है, दिन का समय है. लड़की युवक की पिटाई कर रही है. आसपास से गाड़ियां गुजर रही हैं, लोग गुजर रहे हैं, लेकिन किसी ने भी इस लड़ाई में बीच-बचाव नहीं किया, बल्कि वहां मौजूद किसी शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल जरूर कर दिया. 

बता दें कि कुछ दिन पहले ही लखनऊ का थप्पड़ कांड भी काफी चर्चा में रहा.लखनऊ की एक लालबत्ती पर कैब ड्राइवर की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था.शुरुआत में कैब ड्राइवर को ही दोषी माना जा रहा था, लेकिन जब वीडियो सामने आया तो सच भीसामने आया. इसके बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. युवक का कहना है कि लड़की को सजा मिलनी चाहिए. वहीं लड़की का कहना है कि मैंने सुरक्षा में युवक को पीटा. लड़की ने ये भी बताया था कि उन्हें हार्ट और ब्रेन की समस्या भी है.वहीं इस मामले में थाना इंचार्ज समेत उप निरिक्षक और चौकी इंजार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
CISF New Posting Policy: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने घोषित की नई Posting Policy, जानिए खास बातें
Topics mentioned in this article