West Bengal Polls: पश्चिम बंगाल के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में ‘G-23’ के बड़े नाम शामिल नहीं

पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए इस लिस्ट में आजाद, शर्मा और सिब्बल जैसे वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल नहीं हैं, जो ‘G-23’ में शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
West Bengal Polls: कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में G-23 का नाम शामिल नहीं
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Polls) के लिए बनाई गई कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट (Congress Star Campaigners List) में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh), पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कई अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं, लेकिन ‘G-23' के सीनियर नेताओं गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad), आनंद शर्मा (Anand Sharma) और कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) को इसमें जगह नहीं मिली नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी की ओर से 40 स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट चुनाव आयोग को सौंपी गई है उनमें सोनिया, मनमोहन सिंह और राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम शामिल हैं. 

Read Also: कांग्रेस ''कमजोर'' हो रही लेकिन वरिष्ठ नेता आज़ाद के अनुभव का उपयोग नहीं हो रहा : कपिल सिब्बल

इस लिस्ट में आजाद, शर्मा और सिब्बल जैसे वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल नहीं हैं, जो ‘जी 23' में शामिल हैं. इस समूह से सिर्फ जितिन प्रसाद और अखिलेश प्रसाद सिंह को स्टार प्रचारों में जगह दी गई है. प्रसाद पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रभारी हैं तो सिंह राज्यसभा सदस्य हैं.  ‘ग्रुप 23' से जुड़े विवाद और पार्टी में गुटबाजी के आरोपों पर शर्मा ने बुधवार को कहा था कि कांग्रेस में कोई अलग-अलग गुट नहीं हैं और पूरी पार्टी सोनिया गांधी की अध्यक्षता में एकजुट है. 

शर्मा के इस बयान से कुछ दिनों पहले ‘ग्रुप 23' में शामिल एक और वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने भी कहा था कि वह और उनके साथी आगामी चुनावों में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे और कांग्रेस को जीत दिलाना उनकी शीर्ष प्राथमिकता है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से रणदीप सुरजेवाला, सचिन पायलट, अधीर रंजन चौधरी, नवजोत सिद्धू और कई अन्य नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है. 

Advertisement

Read Also: "सच्चाई है कि हम पार्टी को कमजोर होता देख रहे हैं": जम्मू में बोले कांग्रेस के असंतुष्ट नेता

बता दें कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस वाम दलों और इंडियन सेक्युलर फ्रंट के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। राज्य में 27 मार्च, एक अप्रैल, छह अप्रैल, दस अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को अलग-अलग क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे. प्रदेश में कुल 294 विधानसभा सीटें हैं. 
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया