ईंधन की बढ़ी कीमतों से गरीब आदमी परेशान, इसे वापस लें : राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन

दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि ईंधन की बढ़ती कीमतों से गरीब आदमी परेशान है, इसे वापस लिया जाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

ईंधन कीमतों को लेकर राहुल गांधी का प्रदर्शन

नई दिल्ली:

पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने विजय चौक पर विरोध-प्रदर्शन किया. राहुल गांधी ने कहा कि ईंधन की बढ़ती कीमतों से गरीब आदमी परेशान है, इसे वापस लिया जाना चाहिए. पिछले 10 दिन में 9 बार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ाए गए हैं और इसका परिणाम मध्यम वर्ग और गरीब लोगों पर पड़ता है. हमारी मांग है कि सरकार पेट्रोल-डीज़ल के दाम को बढ़ाना बंद करें. पूरे देश में हमारा प्रदर्शन चलेगा और काफी दिनों तक चलेगा.

राहुल गांधी ने कहा, तेलंगाना के किसानों से धान की पूरी उपज खरीदें; टीआरएस का पलटवार

वहीं कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि  मोदी सरकार जैसे आम लोगों की जेबों में डाका डाल रही है, उसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. 10 दिनों में 9 बार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ाने से मोदी जी ने एक इतिहास बना दिया. 137 दिनों बाद धड़ल्ले से दाम बढ़ रहे हैं. हमारी मांग है कि यह दाम सरकार वापस लें.

कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने कहा कि जब पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ते हैं तब हर चीज़ के दाम बढ़ते हैं. जब दुनिया में कच्चे तेल के दाम सबसे कम थे तब भी यह सरकार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ा रही थी. 101 रुपये का तेल भराने में 52 रुपये सरकार के पास एक्साइज टैक्स के रूप में जा रहे हैं.

बता दें कि संसद में भी कांग्रेस के नेताओं सहित पूरा विपक्ष लगातार ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी का विरोध कर रहे हैं. सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है.