स्कॉच व्हिस्की-कारों से लेकर मेकअप सामान तक... भारत-ब्रिटेन की FTA डील से क्या-क्या सस्ता होगा

India UK FTA Deal: भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर 24 जुलाई को हस्ताक्षर हुए. इससे भारत में तमाम ब्रिटिश उत्पाद सस्ते होंगे. वहीं भारत के रत्न-आभूषण, चायपत्ती से लेकर बासमती चावल तक को नया बाजार मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Free Trade Deal India UK
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत-ब्रिटेन के बीच आज मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हुए. इस समझौते से दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ेगा.
  • यूके के दौरे पर गए पीएम मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मौजूदगी में ट्रेड डील हुई.
  • इस डील के बाद स्कॉच व्हिस्की, चॉकलेट-बिस्किट से लेकर कारें तक सस्ती हो जाएंगी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

FTA between India and UK: भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन में उनके समकक्ष कीर स्टार्मर ने हस्ताक्षर किए. एफटीए के तहत ब्रिटेन भारत के करीब 99 फीसदी उत्पादों पर टैरिफ को जीरो लेवल तक लाएगा. जबकि भारत ब्रिटेन के 90 फीसदी प्रोडक्ट्स पर टैरिफ घटाएगा. इससे ब्रिटेन की स्कॉच व्हिस्की, कारें से लेकर ब्रांडेड मेकअप का सामान और कुछ खाद्य उत्पाद सस्ते होंगे. भारत के टेक्सटाइल, रत्न-आभूषण, इंजीनियरिंग से लेकर ऑटो सेक्टर को नया किफायती बाजार मिलेगा. 

1.    स्कॉच व्हिस्की सस्ती होगी
ब्रिटेन की स्कॉच व्हिस्की पर टैरिफ 150 से अभी 75 और एक दशक में 40 फीसदी रह जाएगा. जिन (एक प्रकार की शराब) पर भी इसी तरह टैरिफ में कटौती की जाएगी. 

2. कारें सस्ती होंगी
निसान, टोयोटा से लेकर लग्जरी कारें लोटस-मार्गन बेंटले, जगुआर, लैंडरोवर, मैकलॉरेन और रोल्सरॉयस जैसी कारें सस्ती होंगी. इन पर टैरिफ 100 फीसदी से घटकर 10 प्रतिशत पर आएगा. अमिताभ बच्चन-आमिर खान समेत बड़े सेलेब्रिटी रोल्सरॉयस जैसी कारों के शौकीन रहे हैं. लेकिन टैरिफ और हैवी ड्यूटी बड़ा मुद्दा रहा है.

3. ब्रांडेड कॉस्मेटिक सामान सस्ता होगा
ब्रिटेन की ब्रांडेड कॉस्मेटिक कंपनी लश, द बॉडी शॉप, रिमेल लंदन के सौंदर्य उत्पाद सस्ते होंगे. ब्रिटेन ने भारतीय मेकअप ब्रांड्स मायसन और नयाका से साझेदारी भी की है. इन पर टैरिफ 100 फीसदी से घटकर 10 प्रतिशत पर आएगा. इससे भारतीय बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी तो अन्य कंपनियां भी दाम घटाने को मजबूर होंगी.

4. चॉकलेट-बिस्किट सस्ते होंगे
भारत ब्रिटेन के खाद्य उत्पादों जैसे चॉकलेट-बिस्किट आदि पर भी टैरिफ घटाकर न्यूनतम करेगा. Arla Foods, यूनीलीवर और लंदन डेयरी ब्रिटेन की बड़ी फूड प्रोडक्ट्स कंपनियां हैं. मुख्यतया भारतीय कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने भी चीज-घी और पनीर जैसे उत्पादों के लिए दूसरी कंपनियों से करार किया है . इससे ब्रांडेड कंपनियों के डेयरी उत्पाद सस्ते होंगे. 

5. भारतीय कपड़ों के लिए नया बाजार
भारत के कपड़ों और अन्य परिधानों पर ब्रिटेन अभी 8 से 12 फीसदी टैरिफ लगाता है, जो अब खत्म हो जाएगा. इससे बांग्लादेश और वियतनाम के मुकाबले ब्रिटेन में भारतीय कपड़े ज्यादा सस्ते होंगे. तिरुपुर, सूरत से लेकर लुधियाना तक टेक्सटाइल इंडस्ट्री को फायदा मिलेगा.

Advertisement

6. भारतीय युवाओं को रोजगार के मौके
ब्रिटेन भारत के सर्विस सेक्टर के लिए नियमों में ढील देगा. कम अवधि के रोजगार के लिए भारत से आने वाले युवाओं को छूट मिलेगी. उनके लिए सोशल सिक्योरिटी टैक्स जैसी जरूरतें नहीं होंगी. इससे योग शिक्षक, शेफ-म्यूजीशियन और अन्य कामों में लगे युवा आसानी से ब्रिटेन जा पाएंगे.

7. रत्न-आभूषण से चमड़ा उद्योग को नया बाजार
भारत के रत्न-आभूषण, चमड़ा उत्पादों को ब्रिटेन में नया बाजार मिलेगा. उन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा.
इससे सोने-चांदी के आभूषण और चमड़े के उत्पाद ब्रिटेन में सस्ते होंगे. कानपुर-आगरा से लेकर सूरत-मुंबई तक इन उद्योगों को फायदा मिलेगा.

Advertisement

8. इंजीनियरिंग और ऑटो उत्पाद सस्ते
ब्रिटेन भारत निर्मित मशीनरी, इंजीनियरिंग टूल्स, ऑटो पार्ट्स पर आयात शुल्क खत्म करेगा. वहां भारतीय उत्पाद सस्ते होंगे. इससे भारत के लिए ब्रिटेन और यूरोपीय इंडस्ट्रियल सप्लाई चेन में पहुंच बेहतर होगी. पुणे, चेन्नई से लेकर नोएडा-गुरुग्राम तक राहत होगी. भारतीय इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहन निर्माताओं को भी राहत मिलेगी.

9. आईटी और पेशेवर सेवाओं सस्ती होंगी
ब्रिटेन भारत के आईटी और पेशेवर सेवा क्षेत्र में वीजा नियमों में ढील देगा. इससे इंजीनियरिंग, आर्किटेक्ट और अकाउंटिंग जैसे सेक्टर में भारतीय पेशेवरों के लिए ब्रिटेन में नए रोजगार के अवसर मिलेंगे. आईटी-फाइनेंस, लॉ और हेल्थकेयर में 60 हजार से ज्यादा नए रोजगार अगले 5 साल में पैदा होंगे.

Advertisement

10. चाय से लेकर बासमती तक निर्यात बढ़ेगा
भारत के कृषि और खाद्य उत्पादों का ब्रिटेन में निर्यात सस्ता होगा. इसमें बासमती चावल, प्रीमियम चायपत्ती, मसाले और समुद्री उत्पाद पर ब्रिटेन आयात शुल्क खत्म करेगा. केरल-बंगाल से लेकर असम और गुजरात तक इसका फायदा दिखेगा. केमिकल, सौर ऊर्जा से लेकर प्लास्टिक तक भारत के इंडस्ट्री को राहत मिलेगी.

Featured Video Of The Day
ISIS Terrorists से Delhi Police की पूछताछ में बड़ा खुलासा, फिदायीन हमले की थी तैयारी | Breaking News
Topics mentioned in this article