India Weather Report Today: उत्तराखंड से लेकर दिल्ली, UP तक बारिश से मौसम सुहाना, इन राज्यों में भी Rain Alert, देखें IMD की ताजा रिपोर्ट

India Weather Report Today: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 30 और 31 तारीख को बिहार में छिटपुट से बहुत भारी वर्षा की भी संभावना है. दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल और माहे 02 और 3 अगस्त को और तमिलनाडु में 31 जुलाई-03 अगस्त 2022 के दौरान बारिश हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Weather Report India: 30 और 31 तारीख को बिहार में छिटपुट से बहुत भारी वर्षा की भी संभावना है.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई. मध्य, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली सहित कुछ इलाकों में दोपहर को बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग ने पहले शहर में गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान लगाया था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय विभाग ने दोपहर एक बजकर 35 मिनट पर ट्वीट किया था, ‘‘ उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली (बुराड़ी, रोहिणी, बादली, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली विश्वविद्यालय) और राजस्थान के नदबई में अगले दो घंटे में गरज के साथ छींटे पड़ने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.''

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर में बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक 20 मिमी बारिश हुई. अधिकतम तापमान के 31.2 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 92 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग ने पहले कहा था कि ‘मानसून ट्रफ' (कम दबाव के क्षेत्र) के ‘‘धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ते रहने'' की संभावना है और इस कारण बुधवार से उत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं.

Advertisement

इधर, हरियाणा और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी जमकर बारिश हुई जिस कारण सड़कों पर जलभराव हो गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. साथ ही आवागमन में भी परेशानी हुई. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. विभाग की ताजा बुलेटिन के अनुसार 30-31 तारीख के दौरान हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं, 30 जुलाई से 02 अगस्त के दौरान उत्तराखंड और 30 जुलाई को पंजाब और हरियाणा व 31 जुलाई-03 अगस्त, 2022 के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है. 

Advertisement
Advertisement

साथ ही 30-31 जुलाई, 2022 के दौरान उत्तराखंड में अलग-अलग जगह बहुत भारी बारिश होने की बहुत संभावना है. अगले 4-5 दिनों के दौरान मध्य, पश्चिम, पूर्व और दक्षिण भारत में गरज के साथ छींटे और बिजली गिरने की संभावना है. वहीं, 31 जुलाई से 03 अगस्त के दौरान झारखंड में भारी बारिश की संभावना है. 30 जुलाई से 03 अगस्त के दौरान बिहार; 31 तारीख को गंगीय पश्चिम बंगाल; 02 और 3 अगस्त को रायलसीमा; 01 और 02 अगस्त को तटीय आंध्र प्रदेश; 30 जुलाई 03 अगस्त, 2022 के दौरान दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल और माहे में बारिश हो सकती है. 

Advertisement

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 30 और 31 तारीख को बिहार में छिटपुट से बहुत भारी वर्षा की भी संभावना है. दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल और माहे 02 और 3 अगस्त को और तमिलनाडु में 31 जुलाई-03 अगस्त 2022 के दौरान बारिश हो सकती है. अगले 5 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट भारी गिरावट और गरज / बिजली के साथ व्यापक रूप से हल्की / मध्यम वर्षा होने की संभावना है. 30, 31 जुलाई, 02 और 03 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में और 31 जुलाई-03 अगस्त, 2022 के दौरान असम और मेघालय में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें - 
-- एक BJP नेता ने नहीं दी श्रद्धांजलि : गुजरात में 'जहरीली शराब' पीने से हुई मौतों पर AAP नेता का भाजपा पर निशाना
-- सुपरटेक ट्विन टावर मामला : रिसर्च इंस्टीट्यूट ने SC के सामने रखी अपनी परेशानी, कहा - पूरा डेटा नहीं मिला है

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump ने Putin पर लगाया रूस को बर्बाद करने का आरोप