'हम सरकार नहीं, देश बनाने निकले हैं...' PM मोदी ने बताई शहरी भारत और इंफ्रास्ट्रक्टर की अहमियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "लोकतंत्र में जय-पराजय चलती रहेगी. चुनाव आएंगे-जाएंगे. हमारा मकसद सिर्फ सरकारें बनाना नहीं है. BJP का मकसद देश बनाने का है. हम विकसित भारत बनाने के लिए निकले हैं."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2024) और उपचुनाव के रिजल्ट आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार की रात देश को बड़ा मैसेज दिया. मोदी ने साफ किया, "BJP सरकार नहीं, बल्कि देश बनाने निकली है. हमें सेवक बनकर देश के हर नागरिक की सेवा करनी है. हमें उन सपनों को पूरा करना है, जिन्हें आजादी के मतवालों ने भारत के लिए देखा था." मोदी ने कहा, "गुड़गांव (गुरुग्राम) से लेकर मुंबई तक... अर्बनाइजेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर जरूरी है."

नई दिल्ली स्थित BJP हेडक्वॉर्टर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए PM मोदी ने ये बातें कही. उन्होंने कहा, "मैं आराम से बैठने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं. वो दिन दूर नहीं जब भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. हम मिलकर आगे बढ़ेंगे. एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे. हर लक्ष्य को पाकर रहेंगे. हम एक हैं, तो सेफ हैं!"

महानगरों ने आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को चुना
PM ने कहा, "हरियाणा से मिले आशीर्वाद पर हमने बात की थी. आज महाराष्ट्र के सभी शहरों ने स्पष्ट राय रखी है. शहरी क्षेत्रों के गरीब, मिडिल क्लास ने BJP का समर्थन किया है. इन्होंने आधुनिक भारत का संदेश दिया है. हमारे महानगरों ने विकास को चुना है. आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को चुना है. उन्होंने विकास की बाधाओं को नकार दिया है."

शहरी भारत चाहता है 'इज ऑफ लिविंग'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज का शहरी भारत इज ऑफ लिविंग चाहता है. इसके लिए उनका भरोसा BJP-NDA पर है. आज BJP देश के युवाओं को नए-नए सेक्टर में अवसर देने का काम कर रही है. स्टार्टअप के लिए BJP नीतियां बना रही है. फैसले ले रही है. हमारा मानना है कि भारत के शहर विकास का इंजन हैं. शहर के विकास से गांव को ताकत मिलती है. हमारे शहर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शहरों के लिस्ट में आए हैं. BJP-NDA की सरकारें इसी लक्ष्य के लिए काम कर रही है."

BJP का हर कार्यकर्ता देश के विकास में जुटा
मोदी ने कहा, "केवल 10 सालों में हमने भारत को दुनिया की सबसे 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बना दिया है. वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर रहेगा. BJP का हर कार्यकर्ता देश के विकास में जुटा है. आप विश्वास इसको और मजबूत करता है. हमारे प्रतिनिधि विकास के संकल्प के प्रतिबद्ध हैं."

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "देश के हर राज्य का वोटर दूसरे राज्यों की सरकारों का आकलन भी करता है. वह देखता है कि जो बड़े-बड़े वादे करते हैं, उनकी परफॉर्मेंस दूसरे राज्यों में कैसी है. महाराष्ट्र की जनता ने भी देखा कि कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल में कांग्रेस सरकारें कैसे जनता से विश्वासघात कर रही हैं. यह आपको पंजाब में भी देखने को मिलेगा. इसलिए कांग्रेस के पाखंड को जनता ने खारिज कर दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के एक गांव की कहानी जहां 6 महीने की बच्ची की सगाई होती है और 12 साल में विवाह