नौसेना की स्पीड बोट से टक्कर लगने से लेकर रेस्क्यू तक, जानिए मुंबई बोट हादसे में क्या कुछ हुआ

समुद्र में किसी की एक लापरवाही कैसे किसी की जान ले सकती है इसका एक उदाहरण है बुधवार को मुंबई में हुआ बोट हादसा. इस हादसे में 13 लोगों की मौत की खबर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई में हुआ बड़ा नाव हादसा, 13 की मौत, कई अभी भी लापता
नई दिल्ली:

समुद्र में किसी की एक लापरवाही कैसे किसी की जान ले सकता है इसका एक उदाहरण है बुधवार को मुंबई में हुआ बोट हादसा. इस हादसे में 13 लोगों की मौत की खबर है.यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार स्पीड बोट ने पर्यटकों से भरी एक नाव को टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद मौके से 101 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. 

  1. ये हादसा बुधवार की दोपहर करीब चार बजे हुआ. इस हादसे के दौरान नीलकमल नाम की नाव को एक तेज रफ्तार स्पीड बोट ने टक्कर मार दी. 
  2. इस हादसे में जिन 13 लोगों ने अपनी जान गंवाई है उनमें से 10 आम नागरिक जबकि तीन नौसेना के जवान थे. हादसे में दो लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, जिनका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. 
  3. इस हादसे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 11 क्राफ्ट और 4 हेलीकॉप्टर की मदद से नौसेना, तटरक्षक और पुलिस ने बचाव अभियान चलाया है. 
  4. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अभी और कितने लोग लापता हैं इसकी पुख्ता जानकारी हमें गुरुवार तक ही मिल पाएगी. अभी भी कई टीमें इसका पता लगाने में जुटी हैं कि कोई लापता है या नहीं. 
  5. महाराष्ट्र सरकार ने इस हादसे में जान गवाने वालों के पीड़ित परिवार को मुआवजे के तौर पर पांच-पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया है. साथ ही पूरी घटना की जांच पुलिस और नौसेना को सौंपी गई है. 
  6. चश्मदीद ने बताया जिस स्पीड बोट ने इस नाव को टक्कर मारी थी वो देखने से नौसेना की लग रही थी. 
  7. Advertisement
  8. घटना के समय पर्यटकों से भरी ये नाव मुंबई के पास एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल एलीफेंटा द्वीप की ओर जा रही थी. एलीफेंटा द्वीप की ओर जाते समय ही ये हादसा हुआ.
  9. बताया जा रहा है कि एलीफेंटा द्वीप की ओर जा रही नाव में 120 से ज्यादा लोग सवार थे. इस घटना में अभी तक 13 लोगों की मौत की बात सामने आई है जबकि रेस्क्यू टीम ने 101 लोगों को बचाया है. यानी अभी भी कई लोग लापता हैं. 
  10. Advertisement
  11. इस हादसे का पता चलने के बाद नौसेना की 11 नावें, समुद्री पुलिस की 3 नावें और तटरक्षक बल की 1 नाव रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं. इसके अलावा 4 हेलीकॉप्टर को भी बचाव कार्य में लगाया गया था. गोताखोरों को भी समुद्र में उतारा गया था. 
  12. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे को लेकर अपना दुख जताया था. राजनाथ सिंह ने इस हादसे को दुखद बताया था. वहीं देवेंद्र फडणवीस ने भी इस हादसे को लेकर अपना शोक व्यक्त किया था. 
  13. Advertisement

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Patna Visit: राहुल की Lalu-Tejashwi से मुलाकात, किन मुद्दों पर हुई चर्चा?