एक अप्रैल से बेंगलुरू में एंट्री के लिए कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट होगी जरूरी

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने गुरुवार को कहा कि दूसरे राज्यों से बेंगलुरु (Bengaluru RT-PCR test)आने वाले लोगों को आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

बेंगलुरू में एंट्री के लिए एक अप्रैल से कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी . कर्नाटक सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों (Karnataka coronavirus cases) को देखते हुए दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की सघन जांच का फैसला किया है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने गुरुवार को कहा कि दूसरे राज्यों से बेंगलुरु (Bengaluru RT-PCR test)आने वाले लोगों को आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा. महाराष्ट्र, केरल और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों की तरह कर्नाटक में भी कोरोना के बढ़ते मामलों से सरकार सतर्क है.

Covid के बढ़ते मामलों के बीच रंगभरी एकादशी पर वाराणसी में दिखी ऐसी भीड़, देखें Video

सुधाकर ने कहा कि देश के किसी भी राज्य फिर चाहे वो महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, छत्तीसगढ़ या कोई अन्य प्रदेश हो, उसे आरटीपीसीआरटेस्ट कराना होगा. उन्होंने कहा कि इस वक्त कोरोना के नए पॉजिटिव मामलों में 20 से 40 वर्ष की उम्र के लोगों की संख्या ज्यादा है.स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि बिना लक्षण वाले या लक्षण वाले मरीजों के बीच कोई अंतर नहीं किया जाएगा. सभी को अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन होना पड़ेगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मार्शल कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराएंगे. यह सबके लिए जरूरी है कि बाजार, भीड़ भरी सड़कों, बस स्टॉप, मैरिज हॉल, धार्मिक स्थल, स्कूल-कॉलेजों में लोग मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अगर मानकों का उल्लंघन हुआ तो शादी-ब्याह या ऐसे अन्य आयोजनों के आयोजकों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा. उन पर जुर्माना लगाया जाएगा. कर्नाटक उन राज्यों में शामिल है, जहां कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कर्नाटक में अब तक 30 लाख 29 हजार 544 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. फिलहाल राज्य में कोरोना के 15,614 एक्टिव मरीज हैं. जबकि 9 लाख 45 हजार 594 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं. जबकि 12,449 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मृत्यु हो चुकी है.

Featured Video Of The Day
Jhansi College Fire: 18 शिशुओं के इलाज की क्षमता फिर भी 50 नवजात थे एडमिट, NDTV का Reality Check
Topics mentioned in this article