कर्नाटक की राजनीति में फर्श से अर्श तक का सफर तय कर चुके हैं CM बसवराज बोम्मई

सीएम बसवराज बोम्मई धारवाड़ स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से दो बार, सन 1998 और 2004 में कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य चुने गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कर्नाटक बीजेपी के शीर्ष नेताओं से एक हैं सीएम बसवराज बोम्मई
नई दिल्ली:

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का जन्म 28 जनवरी 1960 में हुबली में हुआ था. वो 63 साल के हैं. बोम्मई लिंगायत समुदाय से आते हैं. उनके पिता एसआर बोम्मई भी कर्नाटक के सीएम रह चुके हैं. एसआर बोम्मई के पुत्र बसवराज कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओं में से एक हैं. उन्होंने भूमाराद्दी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से 1982 में बीई की डिग्री ली. राजनीति में प्रवेश करते ही पहले जेडीएस में रहे. वो दो बार एमएलसी भी चुने गए. इसके बाद उन्होंने 2008 में जेडीएस का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. तब से वो तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं. 

कर्नाटक के मौजूदा मुख्यमंत्री का पूरा नाम बसवराज सोमप्पा बोम्मई है. कर्नाटक के गृह मामले, कानून, संसदीय मामले के मंत्री रहे, बोम्मई ने हावेरी और उडुपी के जिला प्रभारी मंत्री के रूप में भी कार्य किया. इससे पहले उन्होंने जल संसाधन और सहकारिता मंत्री के रूप में भी काम किया है.कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसआर बोम्मई के पुत्र बसवराज ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग भी की है. उन्होंने जनता दल से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी.

बसवराज बोम्मई धारवाड़ स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से दो बार, सन 1998 और 2004 में कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य चुने गए. उन्होंने साल 2008 में जनता दल यूनाइटेड छोड़ दिया और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए, सन 2008 के कर्नाटक के विधानसभा चुनावों में बोम्मई हावेरी जिले के शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए. बीएस येदियुरप्पा के पद से इस्तीफा देने के बाद बसवराज बोम्मई को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया गया था. 

Advertisement

बीजेपी में येदियुरप्पा के बेहद खास माने जातें हैं बोम्मई

बसवराज बोम्मई को कर्नाटक के सीएम की गद्दी तक पहुंचाने में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा का बड़ा योगदान माना जाता है. कहा जाता है कि बोम्मई येदियुरप्पा उनके बेहद करीबी लोगों में से एक हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि जब येदियुरप्पा से पार्टी हाईकमान ने उनके अलावा किसे मुख्यमंत्री होना चाहिए, के बारे में पूछा था तो उन्होंने सबसे पहले बोम्मई का नाम आगे किया था.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Pigeon Feeding: क्या Delhi NCR के कबूतरों वाले चौराहे बीमारी के अड्डे हैं?