कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्या (Himani Narwal murder) की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में एसआईटी ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. जिसके बाद से इस मामले में लगातार और नए खुलासे हो रहे हैं. हिमानी नारवाल मर्डर केस में अब सूत्रों से पता चला है कि पुलिस ने जिस सचिन नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है, वो शादीशुदा है. बताया ये भी जा रहा है कि हिमानी नरवाल और सचिन दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. सचिन, हिमानी नरवाल के साथ उसके घर पर रहा था.
चार्जिंग के वायर से हिमानी का गला घोंटा
आरोपी सचिन मोबाइल रिपेयर की दुकान चलाता है. सूत्रों से पता चला है कि सचिन ने मोबाइल चार्जिंग वायर से हिमानी नरवाल का गला घोंटा. सचिन, हिमानी नरवाल के साथ उसके घर पर ही था. इसके बाद उसके शव को सूटकेस में डालकर बैग को ठिकाने लगा दिया. हिमानी के शव को सूटके में डालने के बाद सचिन ने आधा घंटे ट्रेवल किया और 26 किलोमीटर का सफर किया. जिसके बाद उसने सूटकेस को झाड़ियों में फेंक दिया. इस मामले में हिमानी के सचिन को ब्लैकमेल करनी की बात सामने आ रही है और वो उससे काफी पैसे ले चुकी थी. हिमानी के लगातार पैसे मांगने की वजह से सचिन ने उसकी हत्या कर दी. हिमानी नरवाल (20) रोहतक के विजय नगर में रहती थीं. नरवाल कानून की पढ़ाई कर रही थीं और पिछले करीब एक दशक से पार्टी से जुड़ी हुई थीं. हिमानी, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुई थी.
पुलिस को कैसे मिला हिमानी का शव
1 मार्च सुबह करीब 11 बजे रोहतक-दिल्ली हाइवे के पास की झाड़ियों से हिमानी का शव बरामद किया. शव एक सूटकेस से मिला, जिसे कूड़ा बीनने वाले बच्चों ने देखा. इसके बाद यहां भीड़ जमा हो गई. फिर पुलिस को इस बारे में बताया गया. जब पुलिस ने सूटकेस खोला तो वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए. हिमानी के गले पर चुनरी बंधी हुई थी. नाक और मुंह से खून निकल रहा था. इसके बाद घरवालों ने शव की पहचान की.
हिमानी के मर्डर में अब तक क्या पता चला
- हिमानी नरवाल और आरोपी सचिन की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई
- आरोपी सचिन ने घर पर घोंटा हिमानी का गला
- हिमानी के सचिन को ब्लैकमेल करने की बात आ रही सामने
- सचिन ने मोबाइल वायर से घोंटा हिमानी का गला
- हिमानी के शव को सूटकेस में डालकर किया आधे घंटे का सफर
- हिमानी की मां ने कहा कि मेरी बेटी का कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं
हिमानी की मां ने क्या बताया
हिमानी की मां ने एनडीटीवी संग बातचीत में कहा कि हमारे पास आरोपी के पकड़े जाने की कोई जानकारी नहीं है. न्यूज में देखा कि एक शख्स को पकड़ा गया है. जो शख्स खुद को मेरी बेटी का प्रेमी या दोस्त बता रहा है, अगर उसका हमारे घर आना जाना था तो वो हत्या कैसे कर सकता है. कभी तो हमें या परिवार के किसी भी शख्स को अपने और हिमानी के बारे में बताता. मेरी बेटी तो कई सर्किल में जुड़ी थी, उसे तो जो लोग पैसे का ऑफर देते हैं वो उनसे भी कभी पैसे नहीं लेती है. यहां तक कि उसने तो फीस भरने के लिए भी पैसे नहीं मांगे.
ये भी पढ़ें : मेरी बेटी का कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं... मुझे तो लग रही साजिश, NDTV से बोलीं हिमानी की मां
आरोपी को पुलिस ने कैसे दबोचा
पुलिस ने जांच के दौरान सबसे पहले ये पता किया कि हिमानी नरवाल के करीबी कौन थे. उसने आखिरी बार किससे बात की थी. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला की हिमानी आरोपी के संपर्क में थी. हर कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस आरोपी तक पहुंच गई. सूटकेस को कुछ राहगीरों ने देखा, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया. हरियाणा पुलिस ने हत्या के मामले की जांच के लिए रविवार को एसआईटी का गठन किया था.