तेलंगाना राष्ट्रीय एकता हीरक महोत्सव में स्वतंत्रता सेनानियों को किया जाएगा सम्मानित : केसीआर

18 सितंबर को सभी जिला केंद्रों में स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा. कवियों और कलाकारों का सम्मानित किया जाएगा. साथ ही तेलंगाना की भावना को दर्शाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तेलंगाना की भावना को दर्शाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. (फाइल फोटो)
हैदराबाद:

तेलगांना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में शनिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि तेलंगाना राष्ट्रीय एकता हीरक महोत्सव की शुरुआत में तीन दिनों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 16 सितंबर को प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों के केंद्रों में छात्र-छात्राओं, युवक-युवतियों के साथ विशाल रैलियों का आयोजन किया जाएगा. 

17 सितंबर को मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव सार्वजनिक उद्यान में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और भाषण देंगे. उसी दिन सभी जिला केन्द्रों के मंत्री, संबंधित अधिकारी एवं नगर पालिका एवं पंचायत केन्द्रों के सभी सरकारी कार्यालयों में जनप्रतिनिधि राष्ट्रीय ध्वज अनावरण कार्यक्रम आयोजित करेंगे.

उसी दिन दोपहर (17 सितंबर) बंजारा आदिवासी भवन का उद्घाटन किया जाएगा. नक्कल्स रोड से एनटीआर स्टेडियम तक अंबेडकर प्रतिमा के रास्ते विशाल जुलूस निकाला जाएगा, इसके बाद वहां जनसभा होगी. इस सभा में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव मुख्य अतिथि होंगे और इस बैठक को संबोधित करेंगे.

18 सितंबर को सभी जिला केंद्रों में स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा. कवियों और कलाकारों का सम्मानित किया जाएगा. तेलंगाना की भावना को दर्शाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें -
-- पश्चिम बंगाल की उद्योग मंत्री शशि पांजा ने स्थिरता को लेकर उद्योग जगत को किया आश्वस्त

-- मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गुजरात में सरपंचों को निश्चित वेतन देने का वादा किया

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Odesa में हमले का Alert मिलते ही Bunker की और भागे NDTV Reporter, देखें वो मंजर
Topics mentioned in this article