बिहार में अनोखा फ्रॉड! महिलाओं को प्रेग्नेंट करने पर 13 लाख रुपए का ऑफर देकर लूटता था रैकेट, 8 अरेस्ट

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने परिसर से मोबाइल फोन और एक प्रिंटर बरामद किया है और मास्टरमाइंड सहित शेष आरोपियों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पटना/नई दिल्ली:

गर्भधारण नहीं कर पाने वाली महिलाओं को गर्भवती करने के लिए पुरुषों को कथित तौर पर 13 लाख रुपये की पेशकश करने के आरोप में बिहार में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि ये लोग 'ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस' के नाम से रैकेट चलाते थे. ये गिरफ्तारियां बिहार के नवादा से की गई हैं.

पुलिस ने कहा कि आरोपी व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के जरिए लोगों से संपर्क करते थे और उन्हें उनकी 'सर्विस' के बदले लाखों कमाने का मौका देते थे.

₹799 का देना होता था पंजीकरण शुल्क
इच्छुक पुरुषों को ₹799 का पंजीकरण शुल्क देने के लिए कहा गया था. एक बार जब वे पंजीकरण कर लेते थे, तो गिरोह उन्हें कुछ तस्वीरें देता था और उनसे अपनी पसंद की एक महिला चुनने के लिए कहता था, जिसे वे गर्भवती करना चाहते थे.

इसके बाद उन्हें महिला की सुंदरता के आधार पर 5 हजार से 20 हजार रुपये के बीच की राशि जमा करने के लिए कहा जाता था.

नवादा के पुलिस अधीक्षक कल्याण आनंद ने कहा, "पुरुषों से कहा गया था कि अगर महिला गर्भवती हो जाती है तो उन्हें 13 लाख रुपये दिए जाएंगे. उन्हें महिला को गर्भवती करने में विफल रहने पर भी 5 लाख रुपये की सांत्वना राशि देने का वादा किया गया था."

बिहार पुलिस की एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) द्वारा नवादा में छापेमारी के बाद ये गिरफ्तारियां की गईं हैं.

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने परिसर से मोबाइल फोन और एक प्रिंटर बरामद किया है और मास्टरमाइंड सहित शेष आरोपियों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. कल्याण आनंद ने कहा कि ये लोग देशव्यापी साइबर सिंडिकेट का हिस्सा हैं.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी