अमेरिका से 12 अवैध अप्रवासियों का चौथा जत्था पहुंचा दिल्ली, पंजाब के रहने वाले हैं 4 नागरिक

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा निर्वासित भारत के अवैध अप्रवासियों का चौथा जत्था आज दिल्ली पहुंचा. अधिकारियों ने कहा कि वे पनामा के रास्ते भारत वापस आ गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

अमेरिका द्वारा निर्वासित भारत के अवैध अप्रवासियों का चौथा जत्था दिल्ली पहुंचा. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि 12 लोगों को अमेरिका से दिल्ली लाया गया है. जानकारी के मुताबिक, 12 अप्रवासियों में से 4 अप्रवासी पंजाब के नागरिक हैं.

जानें पूरा मामला

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा निर्वासित भारत के अवैध अप्रवासियों का चौथा जत्था आज दिल्ली पहुंचा. अधिकारियों ने कहा कि वे पनामा के रास्ते भारत वापस आ गए. अधिकारियों ने कहा कि 12 में से चार पंजाब के अमृतसर अपने घर चले गए. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों के तहत निर्वासित किए गए लगभग 300 अप्रवासियों को पनामा के एक होटल में रखा जा रहा है क्योंकि अधिकारी उन्हें उनके गृह देशों में वापस भेजने के लिए काम कर रहे हैं.

40 प्रतिशत लोगों द्वारा स्वैच्छिक स्वदेश वापसी से इनकार के साथ, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियां ​​वैकल्पिक गंतव्यों की तलाश कर रही हैं. स्थिति ने उनके कारावास पर चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि पनामा एक पारगमन केंद्र के रूप में कार्य करता है जबकि अमेरिका लागत वहन करता है.

Featured Video Of The Day
ED takes big action in Hyderabad Betting App Case, case against Vijay Deverakonda, Rana Daguubati