चार साल की बच्‍ची से रेप, पांचवीं और आठवीं क्‍लास में पढ़ने वाले दो नाबालिग हिरासत में

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक बच्‍ची के साथ कथित बलात्‍कार के आरोप में पांचवीं और आठवीं के बच्‍चों को दो लड़कों को गिर फ्तार किया गया है. घटना बच्‍ची को अस्पताल में लाए जाने के बाद प्रकाश में आई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नारायणपुर:

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में चार साल की बच्ची के साथ पांचवीं और आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले दो लड़कों ने कथित तौर पर बलात्कार किया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि 10 और 13 वर्ष की आयु के लड़कों को 10 जनवरी को कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक गांव में हुई यौन उत्पीड़न की घटना के आरोप में हिरासत में लिया गया है.

उन्होंने बताया कि रविवार को बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए जाने के बाद यह घटना प्रकाश में आई. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

एक किरायेदार और दूसरा पड़ोसी 

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आरोपियों में से एक का परिवार बच्ची के परिवार का किरायेदार है, जबकि दूसरा लड़का उसका पड़ोसी है.

उन्होंने बताया कि इनमें से एक लड़का पांचवी कक्षा का छात्र है जबकि दूसरा आठवीं कक्षा में पढ़ता है.

खेलने के बहाने गांव के बाहर ले गए

अधिकारी ने बताया कि लड़के बच्ची को खेलने के बहाने से गांव के बाहरी इलाके में स्थित खेत में ले गए जहां कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया.

उन्होंने बताया कि बाद में मेडिकल जांच में यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई जिसके बाद अस्पताल ने पुलिस को सूचित किया. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra DJ Rules: कांवड़ यात्रा में DJ बजाने को लेकर क्या है नियम?
Topics mentioned in this article