मुंबई के कांदीवली में मकान ढहने से चार वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई.
मुंबई:
मुंबई के कांदीवली पश्चिम उपनगर में शनिवार शाम एक मकान के ढहने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे सहित पांच अन्य घायल हो गए. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, दुर्घटना शाम चार बजे के करीब लालजी पाड़ा इलाके के केडी कंपाउंड में हुई. उन्होंने बताया कि इलाके में बीएमसी का मरम्मत विभाग आर-साउथ वार्ड में सड़क से संबंधित ‘‘एक छोटा कार्य'' कर रहा था.
अधिकारी के अनुसार, हादसे के बाद नौशाद अली (4) को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि हादसे में हसीना शाहा (22), शहीदुनीसा रैन (30), प्रेम यादव (38), मोहम्मद अंसार (16) और तीन महीने की दिलशाद शाहा घायल हो गए. अधिकारी के मुताबिक, घायलों में से दिलशाद को छोड़कर सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
IPS Puran Singh Case: ASI Sandeep Lather ने की आत्महत्या, जांच में नया ट्विस्ट