प्रेगनेंट फीमेल डॉग को पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में चार छात्र गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल

पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. जिसके बाद न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में कुत्ते की पिटाई से मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि चारों आरोपी डॉन बॉस्को इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Don Bosco institute of Technology) के स्टूडेंट हैं और इनको वायरल वीडियो में देखा गया था. पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो आए थे, जिन्हें देखकर लगा कि एक फीमेल डॉग की पिटाई की जा रही है. फीमेल डॉग प्रेगनेंट बताई गई है.

पुलिस के अनुसार आरोपियों से पूछताछ की गई है. जिसमें उन्होंने कुत्ते की उनके ऊपर भौंकने से परेशान होकर उसकी पिटाई करने की बात कही है. वहीं पिटाई से उसकी मौत हो गई. इससे पहले 20 नवंबर को पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की थी.

ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश : दर्द से तड़पती रही गर्भवती महिला, अस्पताल ने नहीं किया भर्ती, तो सड़क पर दिया बच्चे को जन्म

पुलिस के मुताबिक़, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे थे. जिसके बाद न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी. वीडियो में सुनाई दे रहा था कि एक लड़के से दूसरा उस डॉग को मारने के लिए कह रहा है. इस वीडियो में डॉग दिख नहीं रहा है, लेकिन उसके तड़पने की आवाज सुनाई दे रही है. जबकि दूसरे वीडियो में एक लड़का डॉग को घसीटता हुआ दिख रहा है.

Topics mentioned in this article