पंजाब के फतेहगढ़ जिले के सरहिंद रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हुआ है. यह हादसा हावड़ा मेल के एक जनरल कोच में केमिकल के गिरने से हुआ है. इस घटना में कई लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. घटना शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे के आसपास की है. इस घटना में घायल हुए लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. अभी तक की जांच में पता चला है कि केमिकल एक प्लास्टिक की बाल्टी में रखा हुआ था.इसी बाल्टी से केमिकल नीचे गिर गया जिसकी चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए हैं. ये केमिकल किसका था और कहां जा रहा था इसकी फिलहाल जांच की जा रही है.
पुलिस ने इस घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है. हावड़ा मेल से केमिकल का सैंपल भी लिया गया है. जिसकी जांच अब फॉरेंसिक टीम कर रही है. इस घटना में जितने लोग घायल हुए हैं उनकी पहचान सोनू कुमार, आशुतोष पाल, अजय कुमार और सुनीता कुमारी के रूप में की गई है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर ये केमिकल कहां से लाया जा रहा था. और इस केमिकल का किस काम के लिए ले जाया जा रहा था.