बिहार सरकार के जमीन उपलब्ध कराते ही 24 घंटे में दरभंगा एम्स का शिलान्यास : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार चाहे तो केंद्र सरकार के साथ मिलकर एक तकनीकी समिति बना ले, जो चयनित स्थलों का भौतिक सत्यापन एवं निरीक्षण कर एम्स निर्माण के लिए अपनी सहमति दे.

Advertisement
Read Time: 5 mins
दरभंगा में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल.
दरभंगा:

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल बुधवार को बिहार के दौरे पर थे. इस दौरान दरभंगा में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जिस भी दिन एम्स के मानक के अनुरूप 200 एकड़ जमीन उपलब्ध करा देगी, उसके 24 घंटे के अंदर वहां एम्स का शिलान्यास कर दिया जाएगा.

एसपी सिंह बघेल आज दरभंगा के शोभन में राज्य सरकार द्वारा दिए गए प्रस्तावित भूमि पर एम्स के निर्माण की मांग को लेकर तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे सांसद गोपाल जी ठाकुर और उनके एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं का जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया.

स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दरभंगा में एम्स का होना भारतीय जनता पार्टी का प्रण है और ये उसकी प्रतिष्ठा से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उन्होंने जी-20 की बैठक के दौरान रात्रि में आयोजित भोज में व्यक्तिगत रूप से भी मिलकर दरभंगा में एम्स के लिए जमीन देने का अनुरोध किया था. 

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जिस समय एम्स के मानक के अनुरूप 200 एकड़ जमीन उपलब्ध करा देगी, उसके 24 घंटे के अंदर एम्स का शिलान्यास का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहे तो केंद्र सरकार के साथ मिलकर एक तकनीकी समिति बना ले, जो चयनित स्थलों का भौतिक सत्यापन एवं निरीक्षण कर एम्स निर्माण के लिए अपनी सहमति दे.

Featured Video Of The Day
हाथरस वाले बाबा का राजस्थान पेपरलीक कनेक्शन!
Topics mentioned in this article