दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस शख्स ने करोड़ों रुपये की ठगी कर तेलंगाना में विधानसभा चुनाव भी लड़ा. हालांकि, विधानसभा चुनाव में इसे जीत हासिल नहीं हो पाई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, एक निजी कंपनी के निदेशक ने शिकायत देकर कहा कि उन्हें चीन से 50 हजार मीट्रिक टन लौह अयस्क भेजने का ऑर्डर मिला था. इस ऑर्डर को पूरा करने के लिए उन्हे कुछ ऐसे व्यापारियों की तलाश थी, जो इतनी बड़ी मात्रा में लौह अयस्क सप्लाई कर पाएं.
आरोपी सिद्धार्थ रेड्डी दिल्ली आया और उसने कहा कि उसकी कंपनी पूरा लौह अयस्क सप्लाई कर देगी. ऐसे में दोनों कंपनियों के बीच एग्रीमेंट हो गया. आरोपी ने 6 करोड़ रुपये से ज्यादा ले भी लिये, लेकिन न तो लौह अयस्क सप्लाई किया और न ही पैसे वापस लौटाए. पुलिस के मुताबिक, आरोपी सिद्धार्थ रेड्डी ने उसी पैसे से तेलंगाना ने 2014 में विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गया. अब वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.
ये भी पढ़ें :-