पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य गंभीर बीमार, अस्पताल में भर्ती किया गया

भट्टाचार्य को अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में मेकैनिकल वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को बीमार होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया है (फाइल फोटो).
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत होने पर शनिवार को दोपहर में कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने कहा है कि उनकी हालत गंभीर है.

बुद्धदेव भट्टाचार्य (79) के अस्वस्थ होने पर उन्हें आनन-फानन में उनके पालम एवेन्यू स्थित आवास से हरित गलियारा के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया और तुरंत उन्हें गहन चिकित्सा इकाई में मेकैनिकल वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया.

वर्ष 2000 से 2011 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे भट्टाचार्य कुछ समय से क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी बीमारी (COPD) और उम्र संबंधी अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं.

अधिकारियों ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘उनकी हालत गंभीर है. हम उनकी जांच कर रहे हैं. उनका ऑक्सीजन स्तर गिरकर 70 फीसदी पर पहुंच गया था और वे अचेत हो गए थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.''

उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए एक हृदय रोग विशेषज्ञ और एक फुफ्फुसीय रोग विशेषज्ञ (पल्मोनोलॉजिस्ट) सहित वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम गठित की गई है. 

उनकी पत्नी मीरा भट्टाचार्य और बेटी सुचेतना भट्टाचार्य अस्पताल में मौजूद हैं.

Featured Video Of The Day
UP Madrasa Act: यूपी के मदरसों के लिए क्‍यों है खुशी का मौका, जरा Supreme Court के फैसले को समझिए