Sri Lanka : Ex PM Mahinda Rajapaksa को अदालत ने देश छोड़ने से रोका, छोटे भाई पर भी हुई सख़्ती

Sri Lanka Crisis : श्रीलंका अपनी आजादी के बाद सबसे बुरा आर्थिक संकट झेल रहा है. श्रीलंका में गोटाबाया राजपक्षे राष्ट्रपति पद पर रहते हुए जनाक्रोश से बचने के लिए देश से भाग गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Sri Lanka में अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के देश से बाहर जाने पर रोक लगाई (File Photo)

श्रीलंका (Sri Lanka) में गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) के राष्ट्रपति पद पर रहते हुए देश छोड़ कर भाग जाने के बाद अब अदालत हरकत में आई है. अदालत ने आदेश जारी कर कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Ex PM Mahinda Rajapaksa) और पूर्व वित्त मंत्री बेसिल राजपक्षे (Ex Finance Minister Basil Rajapaksa) देश छोड़ कर नहीं जा सकते.  बेसिल राजपक्षे ने महिंदा राजपक्षे की तरह से एयरपोर्ट से देश से बाहर भागने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें यात्रियों के हंगामे के कारण एयरपोर्ट से बाहर जाना पड़ा था. पिछले कुछ समय से यह भी सवाल उठ रहे हैं कि महिंदा राजपक्षे कहां हैं. उनकी लोकेशन के बारे में पिछले कुछ दिनों में कोई जानकारी बाहर नहीं आई है. 

अदालत का यह आदेश ऐसे दिन आया है जिस दिन गोटाबाया राजपक्षे के श्रीलंका के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने की औपचारिक घोषणा की गई.  श्रीलंका के स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने पत्रकारों को बताया था कि राजपक्षे ने उन्हें सिंगापुर (Singapore) से जानकारी दी थी कि वो इस्तीफा दे रहे हैं. प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickramsinghe)  ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली है.  

राजपक्षे का इस्तीफी कई महीनों तक चले विरोध प्रदर्शनों के बाद आया. आलोचकों का कहना था कि उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था का कुप्रबंधन किया. इस कारण श्रीलंका के 22 मिलियन लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.  

Advertisement

श्रीलंका में 1978 से राष्ट्रपति पास अधिक शक्तियां होने का सिस्टम अपनाए जाने के बाद गोटाबाया पहले राष्ट्रपति हैं जिन्हें इस्तीफा देना पड़ा है.  

Advertisement

सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि राजपक्षे देश में निजी यात्रा पर आए हैं और उन्होंने अभी तक ना तो शरण मांगी है और ना ही उन्हें शरण दी गई है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Elections: America में Voting और वोटों की गिनती साथ-साथ जारी, 96 इलेक्टोरल में Trump आगे