दुष्कर्म मामले में पूर्व समाजवादी पार्टी विधायक के बेटे को मिली अग्रिम जमानत

याचिकाकर्ता की दलील थी कि चूंकि वह और उस महिला के बीच कारोबारी संबंध थे जोकि कारोबार में नुकसान होने के चलते बाद में खराब हो गए, इसलिए उस पर दबाव बनाने के लिए प्राथमिकी में झूठे आरोप लगाए गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
12 सितंबर, 2021 को आरोपी ने महिला पर हमला किया और  पीड़िता भागकर पुलिस चौकी आई 
इलाहाबाद:

इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) ने फूलपुर से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व विधायक सईद अहमद के बेटे कुआवी अहमद को दुष्कर्म के एक मामले में शुक्रवार को अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी. न्यायमूर्ति एस. डी. सिंह ने अहमद को अंतरिम अग्रिम जमानत देते हुए इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 7 जनवरी, 2022 निर्धारित की और राज्य सरकार को इस मामले में जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया. याचिकाकर्ता की दलील थी कि चूंकि वह और उस महिला के बीच कारोबारी संबंध थे जोकि कारोबार में नुकसान होने के चलते बाद में खराब हो गए, इसलिए उस पर दबाव बनाने के लिए प्राथमिकी में झूठे आरोप लगाए गए हैं. 

इंदिरा गांधी को अयोग्य घोषित करना साहसिक फैसला : CJI रमना

उल्लेखनीय है कि अहमद के खिलाफ 13 सितंबर, 2021 को प्रयागराज (Prayagraj) के सिविल लाइंस थाना में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी जिसमें हमला करने, लूट और दुष्कर्म के साथ ही बलपूर्वक धर्म परिवर्तन के प्रयास का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में लगाए गए आरोपों के मुताबिक, महिला मिस इंडिया प्रतियोगिता की तैयारी कर रही थी और सिविल लाइंस में एक जिम चलाया करती थी. वह कुआवी अहमद के संपर्क में आई जिसने अपना नाम बदलकर उसके साथ दोस्ती कर ली.

"इलाहाबाद हाईकोर्ट में 1.8 लाख से अधिक आपराधिक अपील लंबित", SC को सूचित किया गया

प्राथमिकी के मुताबिक, एक ब्यूटी पार्लर चलाने के बहाने आरोपी उस महिला को लखनऊ ले गया जहां उसने नशीला पदार्थ खिलाकर उसका यौन शोषण किया, उसका अश्लील वीडियो बनाया और उसे ब्लैकमेल करने लगा. 12 सितंबर, 2021 को आरोपी ने सिविल लाइंस में उस महिला पर हमला किया और जान बचाने के लिए पीड़िता भागकर पुलिस चौकी आई जिसके बाद उसने प्राथमिकी दर्ज करायी.

Advertisement

अखिलेश सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति को गैंगरेप मामले में उम्रकैद, जुर्माना भी भरना होगा

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM: महायुति सरकार में किसे क्या मिलेगा, सामने आया Formula!