पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी से आय से अधिक सम्पत्ति मामले में फिर होगी पूछताछ

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी को अपनी सारी ज्यादाद के पेपर लेकर आने के लिए कहा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी (फाइल फोटो)

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी से विजिलेंस विभाग अब दोबारा पूछताछ करेगा. जानकारी के मुताबिक पंजाब विजिलेंस ने चन्नी को पूछताछ के लिए 13 जून को बुलाया है. विजिलेंस विभाग द्वारा उनसे आय से अधिक संपत्ति मामले पर सवाल-जवाब किए जाएंगे. चन्नी को अपनी सारी ज्यादाद के पेपर लेकर आने के लिए कहा गया है. गौरतलब है कि विजिलेंस इस मामले में चन्नी से पहले भी एक बार पूछताछ कर चुकी है.

इस दौरान पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जांच टीम को अपनी संपत्ति व अन्य रिकॉर्ड बारे जानकारी दी. इससे पहले पंजाब सरकार द्वारा चरणजीत सिंह चन्नी का लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था. इस पर चरणजीत सिंह ने विदेश यात्रा रद्द करने की बात कही थी. चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के मौजूदा सीएम भगवंत मान पर बदले की राजनीति करने के आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें : मध्य प्रदेश : कांग्रेस नेता ने भगवान हनुमान को बताया आदिवासी, वीडियो भी आया सामने

ये भी पढ़ें : नवी मुंबई का नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट अगले साल तक हो जाएगा चालू

Featured Video Of The Day
UP By Election Results: Phoolpur में वोटों की गिनती के दौरान BJP और BSP कार्यकर्ताओं में हाथापाई