पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल (Former President Pratibha Patil) के पति देवीसिंह शेखावत ( Devisingh Shekhawat) का 89 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. पूर्व राष्ट्रपति के परिवार से जुड़े करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शेखावत को कुछ दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक सूत्र ने कहा, ‘‘दिल का दौरा पड़ने से आज सुबह करीब नौ बजे उनका निधन हो गया.'' उनके परिवार में पत्नी प्रतिभा पाटिल, एक बेटा तथा एक बेटी हैं. सूत्र ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार पुणे में किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने शेखावत के निधन पर शोक जताया.
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘डॉ. देवीसिंह शेखावत के निधन पर मेरी संवेदनाएं हमारी पूर्व राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल जी और उनके परिवार के साथ हैं. उन्होंने अपने विभिन्न सामुदायिक सेवा प्रयासों के माध्यम से समाज में एक पहचान बनाई.''
पवार ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रख्यात कृषिविद देवीसिंह रणसिंह शेखावत जी के निधन से गहरा दुख हुआ. दिग्गज नेता ने अमरावती के पहले महापौर के रूप में कार्य किया. भारत के पहले सज्जन के रूप में वह श्रीमती प्रतिभा ताई के लिए एक मजबूत स्तंभ थे.''
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि वह डॉ. देवीसिंह शेखावत के निधन की सूचना से स्तब्ध हैं.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दुख की इस घड़ी में श्रीमती प्रतिभा सिंह पाटिल जी और उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं.''
ये भी पढ़ें :
* पुणे एलगार परिषद केस में गिरफ्तार मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा के ISI से संबंध : NIA
* शिवाजी महाराज के आशीर्वाद से ‘तीर-कमान' का चिह्न मिला :एकनाथ शिंदे
* महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण...आजादी के बाद पहला ऐसा मौका