J&K: BJP में शामिल हुए पैंथर्स पार्टी के पूर्व विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया

जम्मू एवं कश्मीर की पैथर्स पार्टी से दो बार विधायक रहे बलवंत सिंह मनकोटिया ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
जम्मू एवं कश्मीर:

जम्मू एवं कश्मीर की पैथर्स पार्टी से दो बार विधायक रहे बलवंत सिंह मनकोटिया (Balwant Singh Mankotia) ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है. मनकोटिया पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और राजीव चंद्रशेखर, महासचिव व जम्मू एवं कश्मीर के प्रभारी तरुण चुग तथा भाजपा की जम्मू एवं कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना की मौजूदगी में मनकोटिया ने यहां पार्टी मुख्यालय में BJP की सदस्यता ग्रहण की.

जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे मनकोटिया पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्हें पैंथर्स पार्टी के संस्थापक भीम सिंह के वारिस के रूप में देखा जाता था. सिंह के निधन के बाद अंतरकलह के चलते करीब डेढ़ वर्ष पहले मनकोटिया पैंथर्स पार्टी से अलग हो गए थे. इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. पिछले दिनों पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में आम आदमी पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था.

इस अवसर पर जितेंद्र सिंह ने मनकोटिया को युवा और संघर्षशील नेता बताया और कहा कि उनके आने से जम्मू एवं कश्मीर में भाजपा की स्थिति और मजबूत होगी. चुग ने कहा कि मनकोटिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बेहद प्रभावित हुए हैं और इसलिए उन्होंने भाजपा का दामन थामने का फैसला किया. मनकोटिया ने कहा कि भाजपा में शामिल होने के यूं तो कई कारण हैं लेकिन इसकी दो मुख्य वजहें रही. 

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने महाराजा हरि सिंह की जयंती पर छुट्टी घोषित की. यह बहुत पुरानी मांग थी. यह मांग इसलिए नहीं थी कि वह राजा थे, इसलिए थी कि उनकी दूरदर्शिता की वजह से जम्मू एवं कश्मीर का भारत में विलय हुआ और हम भारतीय बने. दूसरी वजह ये है कि पैंथर्स पार्टी के संस्थापक भीम सिंह अखंड जम्मू एवं कश्मीर (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर सहित) के हिमायती थे और उन्होंने इसके लिए भी बहुत प्रयास किए.''

Advertisement

ये भी पढ़ें:-
क्या अशोक गहलोत बने रहेंगे राजस्थान के CM? सोनिया गांधी 1-2 दिनों में करेंगी फैसला
आपके क्रेडिट कार्ड के नए नियम शनिवार से होंगे लागू, जानिए इस बारे में सब कुछ..

Advertisement

"जिन्होंने गलतियां की उन्हें सजा दो...": अशोक गहलोत समर्थकों का सचिन पायलट पर निशाना

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP Breaking: Sambhal में BJP नेता Gulfam Singh Yadav के घर में घुसकर दिया जहरीला इंजेक्‍शन, हुई मौत