पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में ठाणे में एक और FIR दर्ज

रियाज भाटी ने बयान दिया है कि संजय पुनमिया ने उनके सामने परमबीर सिंह से फोन पर बात की और परमबीर सिंह ने प्रदीप शर्मा से मिलने को कहा था. परमबीर सिंह के खिलाफ इस महीने ये तीसरा मामला दर्ज हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त और होमगार्ड डीजी परमबीर सिंह (फाइल फोटो)
मुंबई:

मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त और होमगार्ड डीजी परमबीर सिंह के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज किया गया है. बुकी केतन तन्ना और सोनू जालान की शिकायत पर ठाणे के ठाणे नगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में परमबीर सिंह के साथ एक डीसीपी, एसीपी,  पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा और एक कथित पत्रकार सहित कुल 28 लोगों को आरोपी बनाया गया है. आरोप है कि पुलिस ने गैंगस्टर रवी पुजारी के साथ मिलकर फर्जी मामला बनाया और उसके बाद कार्रवाई ना करने, आरोपी में से नाम निकालने के लिए केतन तन्ना से 1 करोड़ 25 लाख, सोनू जालान से 3 करोड़ 45 लाख रुपये और किरण माला से 1 करोड़ 50 लाख रुपये वसूले.

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्‍त परमबीर सिंह के खिलाफ मरीन ड्राइव थाने में दर्ज FIR की जांच करेगी SIT 

मामले में एक और शख्स रियाज भाटी का भी बयान दर्ज हुआ है, जिसके जरिये संजय पुनमिया ने डेढ़ करोड़ लेकर परमबीर सिंह के जरिये नाम निकलवाने का वादा किया था. रियाज भाटी ने बयान दिया है कि संजय पुनमिया ने उनके सामने परमबीर सिंह से फोन पर बात की और परमबीर सिंह ने प्रदीप शर्मा से मिलने को कहा था. परमबीर सिंह के खिलाफ इस महीने ये तीसरा मामला दर्ज हुआ है.

VIDEO: महाराष्ट्रः पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के घर ED का सर्च ऑपरेशन

Featured Video Of The Day
Vaishali Murder Case: बेबस बदनसीब बाप! ससुराल की चौखट पर जलानी पड़ी बेटी की चिता | Shubhankar Mishra