कट्टर प्रतिद्वन्द्वी रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह और पप्पू यादव मिले एक-दूजे के गले

सोमवार को एक निजी समारोह में क़रीब दो दशकों तक एक दूसरे के कट्टर प्रतिद्वन्द्वी रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह और पप्पू यादव एक दूसरे से गले मिले.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दोनों की मुलाकात का वीडियो भी आया सामने

किसी ने ठीक ही कहा है कि राजनीति में न कोई किसी का दोस्त होता है और न दुश्मन. हाल ही में ऐसा ही नजारा बिहार में देखने को मिला. जहां सोमवार को एक निजी समारोह में क़रीब दो दशकों तक एक दूसरे के कट्टर प्रतिद्वन्द्वी रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह और पप्पू यादव एक दूसरे से गले मिले. दरअसल मौक़ा था आनंद मोहन सिंह के बेटी की सगाई समारोह का. इस खास मौके पर जहां मुख्य मंत्री नीतीश कुमार , तेजस्वी यादव के अलावा कमोबेश सभी दल के नेता आये थे.

बिहार के कोसी में दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में इस तरह के नजारे दुर्लभ ही देखने को मिलते हैं. लेकिन राजनीति की दुनिया में कब क्या हो जाए, इसकी कोई पुख्ता भविष्यवाणी नहीं कर सकता. कट्टर प्रतिद्वन्द्वी रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह और पप्पू यादव की गर्मजोशी से हुई मुलाकात इसी की बानगी है.

Featured Video Of The Day
Punjab, Jammu Kashmir और Himachal Pradesh में Rescue के लिए उतरी Air Force | Delhi | Floods
Topics mentioned in this article