पिता की तस्वीर पर माल्यार्पण करते समय पूर्व विधायक का अपने जन्मदिन पर निधन

डीएमके के पूर्व विधायक वीरापांडी ए राजा का उनके 59वें जन्मदिन पर सलेम में दिल का दौरा पड़ने से देहावसान हो गया

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
डीएमके के पूर्व विधायक वीरापांडी ए राजा (फाइल फोटो).
कोयंबटूर:

द्रमुक (DMK) के पूर्व विधायक वीरापांडी ए राजा का शनिवार को उनके 59वें जन्मदिन पर सलेम में दिल का दौरा पड़ने से उस समय निधन हो गया जब वह अपने दिवंगत पिता एवं पूर्व मंत्री वीरापांडी ए अरूमुगम की तस्वीर पर माल्यार्पण कर रहे थे. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि राजा अपने पिता की तस्वीर पर माल्यार्पण करते समय अचेत हो गए. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

राजा 2006 में वीरापांडी से तमिलनाडु विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे और वह तब सलेम जिले में पार्टी की चुनाव समिति के सचिव थे. वह 1982 में द्रमुक से जुड़े थे और तब से पार्टी में विभिन्न पदों पर रहे.

द्रमुक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता एमके स्टालिन एवं उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों ने पूर्व विधायक को श्रद्धांजलि दी. स्टालिन ने उनके परिवार से मिलकर सात्वंना दी.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Dehradun Landslide: खाई ने काटा रास्ता, 'कैद' हुए बटोली गांव के लोग, पलायन को मजबूर | NDTV Exclusive
Topics mentioned in this article