महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमला, कार पर पत्थरबाजी में हुए जख्मी

हमले में अनिल देशमुख गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए काटोल अस्पताल ले जाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी शरद पावर गुट के नेता अनिल देशमुख पर काटोल में हमला हुआ है. उनकी कार पर कई लोगों ने पत्थरबाजी की, जिसमें अनिल देशमुख जख्मी हो गए हैं. पुलिस मौके पर मौजूद है.

पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख नरखेड़ में अपनी बैठक समाप्त करने के बाद तिनखेड़ा बिशनूर मार्ग से काटोल लौट रहे थे, तभी काटोल जलालखेड़ा रोड पर बेलफाटा के पास कुछ लोगों ने बड़ी संख्या में पथराव कर उनकी कार पर हमला कर दिया.

इस हमले में अनिल देशमुख गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए काटोल अस्पताल ले जाया गया है.

2021 में भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद अनिल देशमुख को महाराष्ट्र के गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

पूर्व गृह मंत्री कथित भ्रष्टाचार के आरोप में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के एक मामले का और धन शोधन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज एक अन्य मामले का सामना कर रहे हैं.

देशमुख ने अप्रैल 2021 में राज्य के गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था और नवंबर 2021 में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. दिसंबर 2022 में उन्हें जमानत पर रिहा किया गया है.

Advertisement

अनिल देशमुख ने हाल ही में कहा था कि वो जल्द ही अपनी एक किताब लेकर आएंगे, जिसमें उन्हें झूठे आरोपों में फंसाकर उनके खिलाफ की गई साजिश का ब्यौरा होगा और उन लोगों को बेनकाब किया जाएगा, जिन्होंने पिछली एमवीए सरकार को हटाने के लिए काम किया था.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता देशमुख ने कहा कि उन्होंने 14 महीने की जेल के दौरान 'डायरी ऑफ होम मिनिस्टर' नामक पुस्तक लिखना शुरू किया था.

उन्होंने कहा कि पुस्तक जल्द ही जारी की जाएगी और मराठी, हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध होगी. इस पुस्तक में ये भी बताया जाएगा कि लंबी अदालती लड़ाई के बाद वे किस तरह जेल से बाहर आए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mathura Banke Bihari Temple Appeals Devotees To Wear Modest Clothes While Visiting Vrindavan