"मेरी पत्नी बेवजह के बयानों पर चुप नहीं रहती...", उद्धव ठाकरे से अमृता की तकरार पर बोले देवेंद्र फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री के तौर पर उद्धव ठाकरे को अपना स्तर ऊंचा रखना चाहिए. अगर कुछ कहा भी जाए तो मेरी पत्नी को जवाब नहीं देना चाहिए. ऐसी चीजों को नज़रअंदाज करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और अमृता फडणवीस( Amrita Fadnavis) के बीच जुबानी जंग
नागपुर:

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने उनकी पत्नी अमृता फडणवीस और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच जुबानी जंग को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.  महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने कहा, देखिए, मुख्यमंत्री उद्धव जी और मेरी पत्नी में एक समानता है. उद्धव जी ताना मारना बंद नहीं करते और मेरी पत्नी बेवजह के बयानों पर प्रतिक्रिया देना बंद नहीं करती.''फडणवीस ने कहा, 'मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री के तौर पर उद्धव ठाकरे को अपना स्तर ऊंचा रखना चाहिए. अगर कुछ कहा भी जाए तो मेरी पत्नी को जवाब नहीं देना चाहिए. ऐसी चीजों को नज़रअंदाज करना चाहिए, लेकिन यह उनका मुद्दा है, मैं और कुछ नहीं कहूंगा.'
पेशे से बैंक कर्मी अमृता फडणवीस ट्विटर पर बहुत एक्टिव रहती हैं. शिवसेना की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार पर हमला करने का वो कोई मौका नहीं चूकतीं.

यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का आदेश देने के बाद, उन्होंने ठाकरे का नाम लिए बिना उन्हें कहा था, 'ऐ भोगी, कुछ तो सीखो हमारे योगी से.' इसके बाद ठाकरे ने अमृता पर तंज कसते हुए एक समारोह में कहा था, राज्य के मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव गाते हैं, यह जानकर मैं चौंक गया. मैंने सोचा था कि आज तक केवल एक ही शख्स गाता है.' दरअसल, अमृता फडणवीस एक गायिका भी हैं.

उन्होंने मुख्यमंत्री के एक रिश्तेदार के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का हवाला देते हुए जवाबी हमला बोला. उन्होंने एक रिपोर्ट को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'मैंने सोचा था कि केवल आप ही अरबपति हैं. मैं यह जानकर चौंक गई कि आपकी पत्नी का भाई भी अरबपति है.

Advertisement

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में इन दिनों मस्जिदों में लाउडस्पीकर को लेकर राजनीति तेज है. इसके अलावा महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सरकार के कुछ नेताओं को ईडी द्वारा दर्ज कई मामलों में जेल जाना पड़ा है. जबकि बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे औऱ निर्दलीय सांसद नवनीत राणा समेत राज्य में कई विपक्षी नेता भी विभिन्न मामलों में जेल जा चुके हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ajmer News: दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से रोका तो Police ने ऐसे दिया साथ | Latest | Rajasthan