वेंटीलेटर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, हालत गंभीर

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को विश्वास जताया था कि उनके पिता और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक शिबू सोरेन अपने स्वास्थ्य की जंग उसी प्रकार जीतेंगे जिस प्रकार उन्होंने अपने जीवन में कई लड़ाइयों को जीता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन वर्तमान में वेंटिलेटर पर हैं और उनकी स्वास्थ्य स्थिति गंभीर बनी हुई है
  • शिबू सोरेन को किडनी संबंधी समस्या के कारण पिछले एक महीने से दिल्ली के श्री गंगा राम अस्पताल में रखा गया है
  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पिता की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर आशा व्यक्त की है कि वे जल्द ठीक होंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत और बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्‍हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. सूत्रों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. वह पिछले डेढ़ महीने से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें जून के आखिरी हफ्ते में किडनी संबंधी समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार दिल्ली में रहकर अपने पिता की देखभाल कर रहे हैं. शिबू सोरेन को उनकी पुत्रवधू कल्पना सोरेन 19 जून को रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली लाई थीं. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उनकी हालत गंभीर हो गई थी.

बता दें कि इस बारे में बात करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बात करते हुए विश्वास जताया था कि उनके पिता और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक शिबू सोरेन अपने स्वास्थ्य की जंग उसी प्रकार जीतेंगे जिस प्रकार उन्होंने अपने जीवन में कई लड़ाइयों को जीता है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी समेत कई प्रमुख नेताओं ने अस्पताल पहुंच कर उनका हालचाल लिया है.

Featured Video Of The Day
Malegaon Blast Case | मालेगांव ब्लास्ट में मोदी-योगी को फंसाने का दबाव डाला गया : Sadhvi Pragya