'जम्मू पर मां वैष्णो देवी का हाथ कुछ नहीं होगा... गुस्ताख पाक के अब 4 टुकड़े होंगे'

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया. पाकिस्तानी सेना को सबसे बड़ा झटका पंजाब में लगा है. वह जिस F16 पर नाज करता है, उसे पंजाब में मार गिराया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने जम्मू में पाकिस्तान के ड्रोन अटैक पर कहा है कि भारत को इसका माकूल जवाब देना चाहिए. ड्रोन अटैक के बीच एनडीटीवी से बातचीत में वैद्य ने कहा कि यही वक्त है जब भारत को पाकिस्तान के चार टुकड़े कर देने चाहिए. उन्होंने कहा कि जम्मू पर मां वैष्णो देवी का हाथ है, पाकिस्तान उसे छू भी नहीं सकता है.

एनडीटीवी से बातचीत में जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी ने पाकिस्तान की इस कायराना हरकत पर कहा कि जम्मू पर माता वैष्णो देवी का हाथ है. वहां के लोगों को कुछ नहीं होगा. भारत को पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए. पाकिस्तान की हैसियत खत्म होनी चाहिए.

गुरुवार रात को करीब सात बजे पाकिस्तान ने अचानक से उकसावे वाली कार्रवाई करते हुए जम्मू की तरफ अपने ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया. अलर्ट भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इन ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया. पाकिस्तानी सेना को सबसे बड़ा झटका पंजाब में लगा है. वह जिस F16 पर नाज करता है, उसे पंजाब में मार गिराया गया. 

पाकिस्तान ने पंजाब और राजस्थान के अलावा जम्मू में मोर्चा खोला है. जम्मू के आसमान में लाल रोशनियां और सायरन की आवाज सुनाई दे रही हैं. यह भारत का एस 400 डिफेंस सिस्टम है, जो पाकिस्तानी ड्रोन को चुन-चुनकर मार रहा है.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Kashmir के Uri LoC पर भयंकर गोलीबारी, Indian Army दे रही माकूल जवाब