हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन

87 साल के वीरभद्र सिंह नौ बार विधायक रहे और पांच बार सांसद रहे, वे छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन हो गया (फाइल फोटो).
शिमला:

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह का लंबी बीमारी से जूझने के बाद गुरुवार को तड़के निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे.

शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (आईजीएमसी) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज ने बताया कि वीरभद्र सिंह का अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनमें 13 अप्रैल को कोविड -19 संक्रमण का पता चला था और उन्हें मोहाली के मैक्स अस्पताल ले जाया गया था.

वीरभद्र सिंह नौ बार विधायक और पांच बार के संसद सदस्य रहे. वे छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे.

Featured Video Of The Day
Burari में 4 मंजिला इमारत ढही, मलबे से 10 लोग किए गए Rescue | Building Collapse | City Centre