'लोगों में गुस्सा इसलिए हमला कर दे, यह नहीं होना चाहिए', भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बोले एक्सपर्ट

यदि युद्ध हुआ तो इसका नुकसान दोनों देशों को उठाना पड़ेगा, लोगों में गुस्सा है इसलिए पाकिस्तान पर हमला कर दें यह नहीं होना चाहिए. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच उक्त बातें रविवार को दो एक्सपर्ट ने कही.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त रहे अजय बिसारिया और सामरिक मामलों के विशेषज्ञ सुशांत सरीन.

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देश में गम और गु्स्से का माहौल है. इस हमले में 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. ऐसी स्थितियां बन रही है जिससे लग रहा है कि दोनों देश जंग के मुहाने पर खड़े हैं. लेकिन रविवार को एक पूर्व राजनायिक ने कहा कि लोगों में गुस्सा है इसलिए पाकिस्तान पर हमला कर दे, यह नहीं होना चाहिए.  

न्यूज एजेंसी ANI के साथ पॉडकास्ट में पाकिस्तान में तीन साल तक भारतीय उच्चायुक्त रह चुके अजय बिसारिया और सामरिक मामलों के विशेषज्ञ सुशांत सरीन ने अपनी राय रखी. 

इस बातचीत के दौरान अजय बिसारिया ने कहा कि जनता के मूड को देखते हुए पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि युद्ध का समय लोगों की भावनाओं पर आधारित नहीं होना चाहिए.

अजय बिसारिया ने कहा, "किसी भी ऑपरेशन को सफल बनाने में 3 एलिमेंट की आवश्यकता होती है- स्पीड, सरप्राइज और सेक्रेसी. मुद्दा समय चुनने का है और इसे जनता के मूड से तय नहीं किया जाना चाहिए."

Advertisement
मालूम हो कि अजय बिसारिया 2017-2020 के दौरान पाकिस्तान में भारतीय मिशन का नेतृत्व कर चुके हैं. उन्होंने स्थिति बिगड़ने पर अपने दम पर लड़ाई लड़ने में सक्षम होने की आवश्यकता पर जोर दिया.

अजय बिसारिया ने कहा, "हमें यह लड़ाई अपने दम पर लड़नी होगी. जब आप आगे बढ़ते हैं, तो आपको सबसे खराब स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए. ऐसा करने में सक्षम होने के लिए आपके पास क्षमता, इरादा, राजनीतिक और राष्ट्रीय इच्छाशक्ति होनी चाहिए." 

Advertisement

एक-दूसरे के शहरों पर मिसाइलें गिरने लगे तो दोनों देश कमजोर होंगेः सुशांत सरीन

न्यूज एजेंसी के पॉडकास्ट में शामिल दूसरे एक्सपर्ट सामरिक मामलों के विशेषज्ञ सुशांत सरीन ने युद्ध की भारी कीमत के बारे में चेतावनी दी और कहा कि अगर स्थिति इतनी बिगड़ गई कि भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के शहरों पर मिसाइलें गिराने लगे तो दोनों देश कमज़ोर होंगे.

Advertisement

सुशांत सरीन ने कहा, "यह बेहद ज़रूरी है कि हम अपने लोगों को इस बात के लिए तैयार करें कि किसी भी कार्रवाई से बहुत ज़्यादा कीमत और जोखिम जुड़े हैं. अगर एक-दूसरे के शहरों पर मिसाइलें बरसने वाली हैं तो यह समझना जरूरी है कि जैसे इस्लामाबाद और लाहौर कमज़ोर हैं, वैसे ही दिल्ली भी कमज़ोर है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Pakistan की उकसावे की कार्रवाई के पीछे मंशा क्या? | Hamaara Bharat