रायपुर एयरपोर्ट पर नहीं खुला इंडिगो फ्लाइट का गेट, आधे घंटे तक फंसे रहे पूर्व CM भूपेश बघेल समेत सभी यात्री

इंडिगो का यह विमान दिल्ली से रायपुर पहुंचा था. लेकिन रायपुर में लैंड होने के बाद काफी देर तक कोशिश के बाद भी फ्लाइट का गेट नहीं खुला. ऐसे में विमान में बैठे लोग बाहर नहीं निकल पाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रायपुर में इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराबी.

रायपुर एयरपोर्ट से एक विमान में खराबी की खबर सामने आई है. यहां दिल्ली से आई इंडिगो की एक फ्लाइट का आधे घंटे तक गेट नहीं खुला. ऐसे में लैंड के बाद भी विमान में सवार यात्री उतर नहीं सके. इस दौरान फ्लाइट में सवार यात्री परेशान नजर आए. जिस विमान में यह खराबी आई, उसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद थे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के विधायक चातुंरी नद और मेयर मीनल चौबे भी इसमें सवार थे. मेयर मीनल चौबे ने कहा कि फ्लाइट लैंड होने के बाद विमान का गेट ओपन नहीं हो रहा था. ऐसे में कुछ देर तक परेशान रहे. 

इंडिगो का यह विमान दिल्ली से रायपुर पहुंचा था. लेकिन रायपुर में लैंड होने के बाद काफी देर तक कोशिश के बाद भी फ्लाइट का गेट नहीं खुला. ऐसे में विमान में बैठे लोग बाहर नहीं निकल पाए. करीब आधे घंटे बाद बाहर से जैसे-तैसे करके विमान का गेट खोला गया. तब तक आधे घंटे तक विमान में बैठे लोगों के बीच चिंता का माहौल रहा. 

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से रायपुर आने वाली इंडिगो की फ़्लाइट 6E-6312 में तकनीकी खराबी आई. जिससे रायपुर एयरपोर्ट में लैंड होने के करीब 30 मिनट बाद गेट खुले और फिर तब जाकर उसमें सवार पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक, मेयर सहित सभी यात्री प्लेन से बाहर आ सके


रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी के बारे में इंडिगो की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. इंडिगो के स्पोकपर्सन ने बताया, “दिल्ली से रायपुर के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 6313 में 18 जून लैंडिंग के बाद एक छोटी सी तकनीकी समस्या के कारण विमान का दरवाजा खोलने में देरी हुई. मानक सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करते हुए आवश्यक जाँच पूरी होने के बाद दरवाज़ा खोला गया.

इंडिगो के प्रवक्ता ने आगे कहा कि हमें लोगों को हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद है और हम अपने ग्राहकों के धैर्य और समझदारी की सराहना करते हैं. इंडिगो में यात्रियों की सुरक्षा और प्रोटोकॉल का पालन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

Featured Video Of The Day
SBSP विधायक Abbas Ansari को Allahabad High Court से मिली बड़ी राहत, सजा पर लगी रोक | Breaking News
Topics mentioned in this article