भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम की घोषणा के बाद कुछ लोग सोशल मीडिया पर भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी की आलोचना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग के बीच विक्रम मिसरी ने अपने एक्स अकाउंट के पोस्ट प्रोटेक्ट कर दिए हैं. कई आलोचकों ने विक्रम मिसरी की पुरानी तस्वीरें और परिवार के सदस्यों के बारे में भी अभद्र टिप्पणियां भी की हैं. लेकिन ट्रोलिंग के बीच बीच ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी विक्रम मिसरी के समर्थन में उतर आए हैं. ओवैसी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए इन ट्रोल्स को तगड़ी लताड़ लगाई है.
ओवैसी ने लिखा- विक्रम मिसरी ईमानदार और मेहनती राजनायिक
असदुद्दीन ओवैसी ने अपने पोस्ट में भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी को हार्ड वर्किंग और ईमानदार डिप्लोमेट बताया है. ओवैसी ने लिखा, 'विक्रम मिसरी एक सभ्य, ईमानदार और मेहनती राजनयिक हैं, जो हमारे देश के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं. हमारे सिविल सेवक कार्यपालिका के अधीन काम करते हैं, यह याद रखना चाहिए और उन्हें कार्यपालिका या देश चलाने वाले किसी भी राजनीतिक नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णयों के लिए दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए.'
कांग्रेस नेता बोले- शुक्रिया नहीं बोल सकते तो अपना मुंह बंद रखे
इससे पहले कांग्रेस नेता सलमान अनीस सोज ने भी विदेश सचिव विक्रम मिसरी का पक्ष लेते हुए ट्रोल्स को लताड़ लगाई. कांग्रेस नेता सलमान अनीस सोज ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, 'विक्रम मिसरी एक कश्मीरी हैं और उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है. किसी भी तरह की ट्रोलिंग देश के प्रति उनकी सेवा को कम नहीं कर सकती. अगर शुक्रिया नहीं कह सकते, तो अपना मुंह बंद रखो.'
शॉकिंग सीजफायर की घोषणा से लोग नाराज
मालूम हो कि भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी, सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना की अधिकारी विंग कमांडर व्योमिका सिंह पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर की आवाज बनकर सामने आए थे. इन तीनों अधिकारियों ने बीते दिनों लगातार प्रेस ब्रीफिंग कर सेना के पराक्रम से भरी कार्रवाई की जानकारी दुनिया को दी थी. लेकिन जिस शॉकिंग तरीके से सीजफायर की घोषणा हुई, उससे कई लोगों में नाराजगी है. जिनके निशाने पर अब ये अधिकारी आ गए हैं.
यह भी पढ़ें - शादी वाले ड्रोन, भटकती मिसाइलें, फुस्स हथियार... पाक की 2 दिन भी जंग लड़ने की नहीं दिखी हैसियत