भारत-चीन संबंधों में संतुलन बनाना क्‍यों जरूरी...? विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया

भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर का कहना है कि भारत-चीन संबंधों में संतुलन कायम करना दोनों देशों के हित में है, ये बात दोनों देशों को समझनी होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत-चीन संबंधों में संतुलन कायम करना दोनों देशों के हित में...
नई दिल्‍ली:

विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने रविवार को कहा कि भारत और चीन दोनों के हित में है कि वे ‘एक संतुलन कायम करें', लेकिन समस्या यह है कि ‘हम अभी भी अल्पकालिक उपायों से जूझ रहे हैं' और फिलहाल अल्पकालिक उपाय तनाव कम करने पर केंद्रित होंगे. हाल में भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सैनिकों की गश्त और पीछे हटने को लेकर एक समझौता हुआ, जो चार साल से जारी गतिरोध को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ी सफलता है.

जयशंकर ने कहा, ‘संतुलन स्थापित करना दोनों देशों के हित में है. हालांकि, वैचारिक रूप से ऐसा करना कठिन है, क्योंकि दोनों ही देश पूर्ण रूप से बदल रहे हैं, इसलिए यह बहुत जटिल समीकरण है. विश्व बदल रहा है, हम बदल रहे हैं, विश्व के साथ संबंध बदल रहे हैं और दोनों देशों के संबंध भी बदल रहे हैं.'

यहां आईसीसी में ‘इंडियाज वर्ल्ड' पत्रिका के विमोचन के बाद आयोजित कार्यक्रम में जयशंकर ने विदेश नीति मामलों के विशेषज्ञ सी. राजा मोहन के साथ परिचर्चा के दौरान ये बातें कहीं. जयशंकर ने कहा, ‘इसलिए, इन सभी परिवर्तनों में, आप संतुलन कैसे पाएंगे... यह पसंदीदा विकल्प होगा, लेकिन समस्या यह है कि अभी हम अल्पकालिक उपायों से जूझ रहे हैं, और अभी अल्पावधि में तनाव कम करने पर ध्यान दिया जाएगा, क्योंकि सैनिकों के पीछे हटने के मुद्दे पर प्रगति हुई है, लेकिन अन्य मुद्दे भी हैं.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election: Arvind Kejriwal और Manish Sisodia पर केस चलाने की मंजूरी का कितना असर? | Hot Topic
Topics mentioned in this article