आचार संहिता का पालन कीजिए... 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बीच केंद्र का OTT प्लेटफॉर्म्स को नोटिस

केंद्र की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि उनको ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platforms) और सोशल मीडिया के कुछ पब्लिशर्स की तरफ से अश्लील, पोर्नोग्राफ़िक कंटेंट सर्कुलेट किए जाने को लेकर शिकायतें मिली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बीच केंद्र ने OTT प्लेटफॉर्म्स को एक नोटिस जारी जारी किया है. इस नोटिस में इन प्लेटफॉर्म्स को आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.  आईटी नियमों (2021) के तहत आचार संहिता का पालन करने और क्रिटिकल सेल्फ रेगुलेशन को सुनिश्चित करने और बच्चों को 'ए' रेटेड कंटेंट कंज्यूम करने से रोकने के लिए एक्सेस कंट्रोल लागू करने की चेतावनी दी गई है.

OTT प्लेटफॉर्म्स को नोटिस जारी

 सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से ये नोटिस  स्टैंड-अप कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के उस विवादित एपिसोड के बीच आया है, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया ने अश्लील' टिप्पणी की थी. सरकार के आदेश के बाद शो के उस एपिसोड को  YouTube से हटा दिया गया था. 

"कानून के हिसाब से ही कंटेंट सर्कुलेट हो"

सरकार ने ज़ोर देते हुए कहा कि कानून के मुताबिक, ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म को ऐसा कोई भी कंटेंट सर्कुलेट नहीं करना चाहिए जो वर्जित हो. कंटेंट का उम्र के आधार पर वर्गीकरण किया जाना चाहिए. नोटिस में कहा गया है कि नियम के मुताबिक, ओटीटी प्लेटफॉर्म की सेल्फ रेगुलेट्री बॉडीज को कोड ऑफ एथिक्स के पालन की निगरानी सुनिश्चित करनी चाहिए. 

"कोड ऑफ एथिक्स का ध्यान रहे"

नोटिस में कहा गया है कि इस सब को देखते हुए यह सलाह दी जाती है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट सर्कुलेट करते समय लागू कानूनों के विभिन्न प्रावधानों और आईटी नियम, 2021 के तहत तय आचार संहिता का पालन किया जाए. कोड ऑफ एथिक्स के तहत तय कंटेंट का उम्र आधारित वर्गीकरण किए जाने का सख्ती से पालन हो.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूसी हवाई हमले में पांच लोग घायल- यूक्रेन | Zelenskyy | Putin | Trump|Kash Patel